स्पेक्ट्रम नीलामी की बोलियां 61000 करोड़ रुपए के पार
Advertisement

स्पेक्ट्रम नीलामी की बोलियां 61000 करोड़ रुपए के पार

दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के 9वें दिन आज 1800 मेगाहट्र्ज बैंड के लिए आक्रामक बोली देखने को मिली और कुल मिलाकर 61,093.83 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां मिली हैं।

नई दिल्ली : दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के 9वें दिन आज 1800 मेगाहट्र्ज बैंड के लिए आक्रामक बोली देखने को मिली और कुल मिलाकर 61,093.83 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां मिली हैं। दूरसंचार सचिव एमएफ फारकी ने दिन की बोली समाप्त होने के बाद कहा, कुल मिलाकर 61,091.83 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां मिली हैं जो कि आधार मूल्य पर स्पेक्ट्रम मूल्य से 27 प्रतिशत अधिक है। नौवें दिन बोली के 63 दौर पूरे हो गए।
स्पेक्ट्रम के लिए बोलियों का मूल्य अब उस राशि के 90 प्रतिशत से अधिक हो गया है जो कि सरकार को 2010 में 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से मिली थी। हालांकि मौजूदा दौर में अधिक मात्रा में स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई है। जानकारी के अनुसार 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में 37,502.21 करोड़ रपये मूल्य की निविदाएं मिली हैं जबकि प्रीमियम 900 मेगाहट्र्ज बैंड में 23,589.62 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। (एजेंसी)

Trending news