वोडाफोन ने 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट दरों को किया दोगुना
Advertisement

वोडाफोन ने 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट दरों को किया दोगुना

वोडाफोन इंडिया ने देश भर में अपने 2जी और 3जी ग्राहकों के लिए मोबाइल इंटरनेट दरों को दोगुना कर दिया है। यह चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।

वोडाफोन ने 2जी और 3जी मोबाइल इंटरनेट दरों को किया दोगुना

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : वोडाफोन इंडिया ने देश भर में अपने 2जी और 3जी ग्राहकों के लिए मोबाइल इंटरनेट दरों को दोगुना कर दिया है। यह चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।

इसके तहत प्रीपेड व पोस्टपेड उपयोक्ताओं के लिए पे एज यू गो (PAYG) 4 पैसे प्रति 10 केबी रहेगी जो पहले 10 केबी के लिए 2 पैसा थी। कंपनी ने नवंबर 2013 में ही दरों में 80% कटौती कर इन्हें 2 पैसा प्रति 10 केबी किया था।

कंपनी के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा कि वोडाफोन ने PAYG उपयोक्ताओं के लिए मोबाइल इंटरेनट शुल्क में संशोधन किया है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव सभी सर्किलों पर लागू होगा लेकिन इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।

  (एजेंसी इनपुट से साथ)

Trending news