यामाहा ने बाजार में उतारे महिलाओं, बच्चों के लिए खास हेलमेट
Advertisement

यामाहा ने बाजार में उतारे महिलाओं, बच्चों के लिए खास हेलमेट

राष्ट्रीय राजधानी में दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाली महिलाओं के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किए जाने के बीच यामाहा मोटर इंडिया ने महिलाओं के लिए हेलमेट की विस्तृत रेंज आज लॉन्च की।

यामाहा ने बाजार में उतारे महिलाओं, बच्चों के लिए खास हेलमेट

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाली महिलाओं के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किए जाने के बीच यामाहा मोटर इंडिया ने महिलाओं के लिए हेलमेट की विस्तृत रेंज आज लॉन्च की।

यामामा मोटर इंडिया सेल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री व विपणन) राय कुरियन ने कहा, हम देखते हैं कि हेलमेट नहीं पहनने के लिए कई महिलाओं पर जुर्माना लगाया जा रहा है। ज्यादातर महिलाओं की शिकायत है कि महिलाओं के अनुरूप हेलमेट उपलब्ध नहीं हैं।

इस जरूरत को पूरा करने के लिए हमें हेलमेट की नयी रेंज लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है.. ये हेलमेट विशेष तौर पर महिलाओं के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए तो हेलमेट और भी जरूरी है। महिलाओं के हेलमेट की कीमत 990 रुपये से 1380 रुपये के बीच है, जबकि बच्चों के हेलमेट 1350 रुपये में उपलब्ध हैं।

   

Trending news