Trending Photos
मुम्बई : फिल्म `कहानी` का निर्देशन कर चुके सुजॉय घोष इस वक्त `बदला` की पटकथा लिखने में व्यस्त हैं। घोष का कहना है कि यह फिल्म विद्या बालन अभिनीत `कहानी` का सिक्वेल नहीं है।
घोष ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, मुझे ऐसे बहुत से लोगों के फोन आ रहे हैं, जो इस वक्त थोड़ी उलझन में हैं। मेरी इनकमिंग फ्री नहीं हैं। इसी वजह से मुझे चीजें स्पष्ट करने के लिए यह कदम उठाना पड़ा।
उन्होंने कहा, `बदला` पूर्व में आई `कहानी` का सिक्वेल नहीं है, वह पूरी तरह से अलग पटकथा है। मुझे उम्मीद है कि इससे मेरे टेलीफोन बिल में कमी आएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि वह अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन को ध्यान में रखकर `बदला` की पटकथा लिख रहे हैं। (एजेंसी)