बीजेपी नेता अमित शाह को दी गई ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा, 22 सीआरपीएफ कमांडो के घेरे में रहेंगे
Advertisement
trendingNow1226975

बीजेपी नेता अमित शाह को दी गई ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा, 22 सीआरपीएफ कमांडो के घेरे में रहेंगे

बीजेपी के महासचिव अमित शाह को अत्यधिक खतरे की आशंका के बाद गृहमंत्रालय ने उन्हें ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

बीजेपी नेता अमित शाह को दी गई ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा, 22 सीआरपीएफ कमांडो के घेरे में रहेंगे

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : बीजेपी के महासचिव अमित शाह को अत्यधिक खतरे की आशंका के बाद गृहमंत्रालय ने उन्हें ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी शाह की चौकसी सीआरपीएफ के कमांडो चौबीसों घंटे करेंगे और सशस्त्र प्रहरी उनके आवास पर तैनात किए जाएंगे। शाह की सुरक्षा में कुल 22 कमांडो तैनात होंगे। वह देश में जहां कहीं जाएंगे, वहां उच्च स्तर की सुरक्षा पाएंगे।

बीजेपी नेता ने उत्तर प्रदेश में पार्टी को मिली शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें अब तक गुजरात पुलिस की सुरक्षा उपलब्ध थी। गुजरात के पूर्व गृहमंत्री शाह को सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और शेख के सहयोगी तुलसीराम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ के सिलसिले में 2010 में गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news