Trending Photos
हैदराबाद: भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने कहा कि पार्टी गुरवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में कोयला घोटाले और सीबीआई एवं आईबी के कथित दुरपयोग समेत कई मुद्दे उठाएगी। नायडू ने साथ ही कहा कि अनुच्छेद 370 पर भाजपा के रख में कोई बदलाव नहीं आया है।
नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा संसद के आगामी सत्र में लोगों से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दे उठाएगी। हम कोयला घोटाले को बड़े स्तर पर उठाएंगे, सरकार प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही बल्कि उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं और उन लोगों को परेशान किया जा रहा है जो उसके दबाव में नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार कोयला घोटाला जांच को प्रभावित करने और जरूरत पड़ने पर अपने हिसाब से इशरत जहां मामले समेत कई मामलों में सीबीआई एवं आईबी का दुरपयोग करने की कोशिश कर रही है। इसके बाद अब सरकार हिसाब चुकता करने के लिए इशरत जहां मामले में आईबी के अधिकारियों को भी आरोपी बनाने की कोशिश कर रही है। हम आंध्र प्रदेश और ओडिशा में बार बार चक्रवात और बाढ़ आने का मामला भी उठाएंगे। (एजेंसी)