एस्‍सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा को यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्‍ट लंदन ने मानद डॉक्‍टरेट की उपाधि से सम्‍मानित किया
Advertisement

एस्‍सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा को यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्‍ट लंदन ने मानद डॉक्‍टरेट की उपाधि से सम्‍मानित किया

यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्‍ट लंदन (यूईएल) ने मंगलवार (19 नवंबर) को एस्‍सेल ग्रुप के चेयरमैन श्री सुभाष चंद्रा को मानद डॉक्‍टरेट की उपाधि से सम्‍मानित किया।

fallback

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो
लंदन : यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्‍ट लंदन (यूईएल) ने मंगलवार (19 नवंबर) को एस्‍सेल ग्रुप के चेयरमैन श्री सुभाष चंद्रा को मानद डॉक्‍टरेट की उपाधि से सम्‍मानित किया।
रॉयल डॉक बिजनेस स्कूल के स्नातकों के एक समारोह में डॉक्‍टरेट की उपाधि से उन्‍हें सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्‍ट लंदन के चांसलर लॉर्ड गुलाम नून ने श्री सुभाष चंद्रा को डॉक्‍टरेट की मानद उपाधि प्रदान की।
सम्‍मान ग्रहण करने के बाद समारोह में श्री सुभाष चंद्रा ने ज़ी के नए ग्‍लोबल कॉरपोरेट फिलोसिफी "दी वर्ल्‍ड इज माय फैमिली" को लेकर अपनी दृष्टि और विचार रखे। उन्‍होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अवार्ड तो कई मिले हैं, पर यह सम्‍मान मेरे लिए बहुत खास है। उन्‍होंने यह भी कहा, ' यदि आप ऑर्ट ऑफ लिविंग सीखना चाहते हैं तो वर्तमान में जीवन जीएं। यही ऑर्ट ऑफ लिविंग है।
श्री सुभाष चंद्रा के अलावा डा. एजाजुद्दीन और लॉर्ड रिक्‍स भी यूईएल की ओर से मानद डॉक्‍टरेट की उपाधि से आज सम्‍मानित किए गए।
यूईएल के यू-ट्यूब चैनल (http://www.youtube.com/videouel) पर इस समारोह का लाइव प्रसारण किया गया।

Trending news