अंतरिम रेल बजट 12 को, नई ट्रेनों की घोषणा संभव
Advertisement
trendingNow178267

अंतरिम रेल बजट 12 को, नई ट्रेनों की घोषणा संभव

रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे 12 फरवरी को अंतरिम रेल बजट पेश करेंगे और राजस्व की कमी को देखते हुए इसमें लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की संभावना सीमित है।

fallback

नई दिल्ली : रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे 12 फरवरी को अंतरिम रेल बजट पेश करेंगे और राजस्व की कमी को देखते हुए इसमें लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की संभावना सीमित है।
हालांकि नई ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है और स्टेशनों तथा ट्रेन में बेहतर सुविधाओं के लिए कुछ उपाए किए जा सकते हैं। इसके अलावा, यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के कदम उठाए जा सकते हैं। चूंकि, लोकसभा चुनाव आसन्न हैं, ऐसे में कई क्षेत्रों तथा सांसदों की तरफ से नई ट्रेनों की मांग है।
सूत्रों ने कहा कि खड़गे ने कुछ मांगों को मान लिया है। साथ ही नई लाइन के सर्वे के परिणामस्वरूप लेखानुदान में कुछ ट्रेनों का विस्तार तथा फेरों में वृद्धि की घोषणा की जा सकती है। खड़गे ने हाल में महाप्रबंधकों की बैठक में घटते राजस्व को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की और इसमें और कमी रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाने को कहा।
मंत्री कुछ प्रमुख ट्रेनों में अग्नि रोधक उपायों की घोषणा कर ट्रेनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं के मुद्दे के समाधान के लिए कदम उठा सकते हैं। इसके अलावा, वह यात्रियों के लिए अन्य सुविधाओं पर ध्यान दे सकते हैं। इसमें स्टेशनों पर वास्तविक ट्रेन सूचना प्रणाली तथा आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन जैसे उपाय शामिल हैं।
रेलवे का कार्यशील व्यय अप्रैल-दिसंबर के दौरान करीब 5,000 करोड़ रुपए रहा, वहीं राजस्व घटकर 3,000 करोड़ रुपए रह गया। इतना ही अप्रैल-दिसंबर में यात्री टिकट बुकिंग में भी कमी आई जो रेलवे के लिये चिंता का विषय है। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news