कांग्रेस को समर्थन नहीं, भाजपा को सत्ता में आने से रोकेंगे: करात
Advertisement

कांग्रेस को समर्थन नहीं, भाजपा को सत्ता में आने से रोकेंगे: करात

माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने कांग्रेस को समर्थन देने से इंकार करते हुए कहा कि गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी ताकतें प्रभावी विकल्प बन सकते हैं और अगले आम चुनाव में भाजपा को सत्ता में आने से रोक सकते हैं।

अगरतला : माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने कांग्रेस को समर्थन देने से इंकार करते हुए कहा कि गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी ताकतें प्रभावी विकल्प बन सकते हैं और अगले आम चुनाव में भाजपा को सत्ता में आने से रोक सकते हैं।
पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक से इतर करात ने मीडिया ने कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों के आकलन करने से यह स्पष्ट होता है कि लोगों ने कांग्रेस को उनके भ्रष्टाचार, महंगाई के कारण खारिज कर दिया है और आरएसएस की मदद से भाजपा सत्ता में आने के लिए जबर्दस्त प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, हम भाजपा को सत्ता में नहीं आने देंगे। हम गैर कांग्रेसी, गैर भाजपा गठबंधन बनायेंगे जो प्रभावी होगा और इनका विकल्प बनकर भाजपा को अगले चुनाव में सत्ता में आने से रोकेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को समर्थन देने का कोई प्रश्न ही नहीं है। (एजेंसी)

Trending news