सौरव गांगुली का राजनीति को लेकर टिप्पणी से इनकार
Advertisement
trendingNow174001

सौरव गांगुली का राजनीति को लेकर टिप्पणी से इनकार

राजनीति में नई पारी की शुरुआत करने की बढ़ती अटकलों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि वह राजनीति को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने गांगुली को 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था।

fallback

कोलकाता : राजनीति में नई पारी की शुरुआत करने की बढ़ती अटकलों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि वह राजनीति को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने गांगुली को 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था।
यह कहे जाने पर कि ऐसा लग रहा है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में खड़ा करने के लिए राजनीतिक दलों में क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर आईपीएल में की जाने वाली कोशिशों की तरह होड़ लगी है, यहां तक कि उन्हें भविष्य में खेलमंत्री बनाने की भी पेशकश की गयी, गांगुली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में आईपीएल में शामिल होउंगा। मैं यह कह रहा हूं कि मैं राजनीति को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
क्रिकेट से जुड़े एक टीवी टॉक शो में गांगुली ने कहा कि यह राजनीति पर चर्चा करने का मंच नहीं है। उन्होंने साथ ही माकपा नेता सीताराम येचुरी द्वारा रविवार को अगरतला में दिए गए बयान पर भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। येचुरी ने कहा था कि गांगुली हमेशा से वामदलों के साथ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह आगे भी रहेंगे। इससे पहले गांगुली ने कहा था कि उन्हें भाजपा की तरफ से प्रस्ताव मिला है लेकिन उन्होंने इस पर कोई फैसला नहीं किया है। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news