अमेठी में विकास तो सुलतानपुर क्‍यों पिछड़ा: वरुण
Advertisement

अमेठी में विकास तो सुलतानपुर क्‍यों पिछड़ा: वरुण

भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को सुलतानपुर के विकास का वादा करते हुए आज विपक्षी दलों पर इस क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

सुलतानपुर : भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को सुलतानपुर के विकास का वादा करते हुए आज विपक्षी दलों पर इस क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
सुलतानपुर से चुनाव लड़ने की प्रबल सम्भावनाओं के बीच वरुण ने कादीपुर में आयोजित पार्टी की रैली में वंशवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के मामले में सुलतानपुर पिछड़ा क्यों है, जबकि अमेठी, सैंफई, इटावा और कन्नौज में विकास की गंगा बह रही है। मैं यहां विकल्प के रूप में आया हूं। अगर आप ने मुझे जिताया तो यहां विकास की गंगा बहेगी, जो मेरे पिता संजय गांधी का सपना था।
अपनी रैली में आम आदमी का जिक्र करते हुए वरुण शांत हो गये। कुछ पल बाद चुटकी लेते हुए कहा कि अब आम आदमी का नाम लूंगा तो मेरे 50 हजार वोट कट जाएंगे। अब मैं आम आदमी नहीं बल्कि सामान्य आदमी की बात करूंगा। उन्होंने देश के युवाओं का राजनीति में आगे आने का आहवान किया। (एजेंसी)

Trending news