IPL 2024: कभी था RCB का गुनेहगार, अब ट्रॉफी के लिए मना रहा दुआ, दिग्गज ने सरेआम मांगी माफी
Advertisement
trendingNow12258006

IPL 2024: कभी था RCB का गुनेहगार, अब ट्रॉफी के लिए मना रहा दुआ, दिग्गज ने सरेआम मांगी माफी

RCB vs RR Eliminator: IPL 2024 में 10वें नंबर से चढ़ाई कर आरसीबी की टीम ने अविश्वसनीय अंदाज में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. जिसके बाद लाखों फैंस आरसीबी के लिए खिताबी जीत की दुआ मना रहे हैं. इस लिस्ट में वो दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है जो एक दौर में आरसीबी का गुनेहगार साबित हुआ था. 

 

Shane Watson

RCB vs RR IPL 2024: IPL 2024 में 10वें नंबर से चढ़ाई कर आरसीबी की टीम ने अविश्वसनीय अंदाज में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. जिसके बाद लाखों फैंस आरसीबी के लिए खिताबी जीत की दुआ मना रहे हैं. इस लिस्ट में वो दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है जो एक दौर में आरसीबी का गुनेहगार साबित हुआ था. हम बात कर रहे हैं शेन वॉटसन की, जिन्होंने आईपीएल 2016 के फाइनल में आरसीबी को ट्रॉफी से दूर कर दिया था. अब वॉटसन ने उस सीजन के लिए सरेआम माफी मांगी है. 

2016 फाइनल में हारी थी आरसीबी

आईपीएल के पिछले 16 सालों में आरसीबी के नाम एक भी खिताब दर्ज नहीं है. 2016 वो साल था जब विराट कोहली के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी ने फाइनल में जगह बनाई. लेकिन हैदराबाद की टीम आरसीबी और ट्रॉफी के बीच दीवार बन गई. हैदराबाद ने आरसीबी को बुरी तरह रौंदकर खिताबी जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से दिग्गज शेन वॉटसन काफी महंगे साबित हुए थे. जिसके चलते उन्होंने अब 8 साल बाद उस खराब प्रदर्शन के लिए सरेआम माफी मांगी है. उस दौरान वॉटसन ने गेंदबाजी करते हुए 60 रन लुटा दिए थे. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन ठोक दिए थे. जवाबी कार्यवाही में क्रिस गेल ने 76 और विराट कोहली ने 54 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. लेकिन आरसीबी को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

क्या बोले शेन वॉटसन? 

शेन वॉटसन ने एक इवेंट के दौरान उस फाइनल का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं यहां पर मौजूद सभी आरसीबी फैंस से माफी मांगता हूं. 2016 आईपीएल फाइनल में खराब प्रदर्शन के लिए मैं माफी मांग रहा हूं. मैं जितनी भी तैयारी कर सकता था मैंने की और उम्मीद की थी कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा. लेकिन फाइनल में मैं ऐसा करने में नाकाम रहा.'

इस बार RCB के पास मौका

आरसीबी ने 2016 के बाद इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. आरसीबी ने आईपीएल की शुरुआत बेहद खराब तरीके से की थी. टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद जीत का सिक्सर लगाकर 8 साल बाद आरसीबी ने प्लेऑफ का टिकट कटाया. आरसीबी की टीम के पास ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का शानदार मौका है. एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की टीम राजस्थान को 22 मई को टक्कर देती नजर आएगी. 

Trending news