कुक के लिए ‘जहरीला प्याला’ है वनडे की कप्तानी: स्वान
Advertisement

कुक के लिए ‘जहरीला प्याला’ है वनडे की कप्तानी: स्वान

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने एलिस्टेयर कुक के खिलाफ किसी तरह के अभियान से इन्कार किया लेकिन साथ ही कहा कि बायें हाथ के इस बल्लेबाज के लिये एकदिवसीय टीम की कप्तानी ‘जहरीला प्याला’ है।

कुक के लिए ‘जहरीला प्याला’ है वनडे की कप्तानी: स्वान

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने एलिस्टेयर कुक के खिलाफ किसी तरह के अभियान से इन्कार किया लेकिन साथ ही कहा कि बायें हाथ के इस बल्लेबाज के लिये एकदिवसीय टीम की कप्तानी ‘जहरीला प्याला’ है।

कुक और उनके पूर्व साथी स्वान के बीच शाब्दिक जंग जारी है। स्वान ने द सन समाचार पत्र से कहा, ‘असली मित्र हमेशा एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहते हैं। एकदिवसीय टीम का कप्तान होना उनके लिये जहरीला प्याला है। उसे इस पद की जरूरत नहीं है।’

अपने करियर में 79 वनडे मैचों में 104 विकेट लेने वाले स्वान ने कहा था कि कुक को वनडे मैचों को लेकर परेशान नहीं होना चाहिए। इसके बाद कुक ने स्वान को ‘तथाकथित मित्र’ कहा था। इंग्लैंड कार्डिफ में भारत के हाथों दूसरे वनडे में 133 रन से हार गया था। स्वान ने कहा कि वह कुक की प्रतिक्रिया से हैरान थे जिनसे इन गर्मियों के शुरू में टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिये कहा जा रहा था।

स्वान ने कहा, ‘मैं दो दिन के अंदर कुक से बात करूंगा लेकिन मैंने जो कुछ कहा उससे पीछे नहीं हटूंगा। मैं कुक के खिलाफ कोई अभियान नहीं चला रहा हूं और मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी का बहुत बड़ा समर्थक हूं।’

Trending news