Trending Photos
कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स के आईपीएल सात खिताब जीतने का जश्न मनाने के लिये ईडन गार्डंस पर करीब एक लाख के करीब प्रशंसक मौजूद थे, लेकिन बालीवुड स्टार और फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरूख खान की फ्लाइट में तकनीकी समस्या के कारण समय से स्टेडियम पहुंचने में असफल रहे जिससे वहां अफरा तफरी मच गयी।
शाहरूख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘माफ कीजियेगा, फ्लाइट पर तकनीकी समस्या हो गयी है। थोड़ी देर से पहुंच पाउंगा लेकिन आउंगा जरूर। माफ कीजिये। ’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘फ्लाइट में देरी होगी लेकिन पहुंच जाऊंगा। इंशा अल्लाह, अब हमें कोई नहीं रोक सकता। ’ करीब 60,000 लोग स्टेडियम के अंदर घुस गये लेकिन हजारों मैदान क्षेत्र में प्रवेश के लिये धक्का मुक्की कर रहे थे जो ‘मुफ्त’ थी लेकिन उन्हीं को जिन्होंने पुलिस स्टेशन और कैब मान्यता प्राप्त क्लबों से ‘मुफ्त पास’ हासिल किया था।
स्टेडियम के अधिकारियों ने सुबह 11 बजे गेट खोल दिये ताकि समर्थक एक बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम के शुरू होने से पहले पहुंच जायें। लेकिन इस कार्यक्रम में देरी हो गयी। लोग सुबह नौ बजे से ही ईडन गार्डंस के लिये पहुंचने शुरू हो गये। कई बार पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिये लाठियां भी चलायीं।
महिला और बच्चों समेत लोगों में धक्का मुक्की का नजारा दिख रहा था और यह उसी तरह के दृश्य की तरह था जब दो सला पहले केकेआर ने 29 मई को अपने पहली आईपीएल ट्राफी का जश्न मनाया था। इंडीपॉप सिंगर उषा उत्थुप ने बालीवुड के मशहूर गाने गाकर दर्शकों को केकेआर टीम के पहुंचने तक दर्शकों का मनोरंजन किया।
इस मौके पर बंगाली फिल्म और टीवी की कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद थी। मदन मित्रा राज्य के मेजबान मंत्रियों के साथ मौजूद थे और ईडन की आउटफील्ड पर फोटो खिंचवा रहे थे। (एजेंसी)