आईसीसी प्रस्ताव पर श्रीलंका क्रिकेट ने फैसला टाला
Advertisement

आईसीसी प्रस्ताव पर श्रीलंका क्रिकेट ने फैसला टाला

आईसीसी के ढांचे में बदलाव का विरोध करने वाले श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी समीक्षा के लिये उपसमिति का गठन किया है जबकि इसकी कार्यकारी समिति की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका।

fallback

कोलंबो : आईसीसी के ढांचे में बदलाव का विरोध करने वाले श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी समीक्षा के लिये उपसमिति का गठन किया है जबकि इसकी कार्यकारी समिति की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका। समिति की बैठक सोमवार को बुलाई गई है। श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों ने बताया कि बोर्ड में अधिकांश आईसीसी के इस प्रस्ताव के खिलाफ है जिससे विश्व क्रिकेट पर भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा हो जायेगा।
सूत्र ने कहा कि अध्यक्ष जयंत धर्मदासा पर बिग थ्री की ओर से मूल योजना पर रजामंदी जताने का दबाव है। श्रीलंका क्रिकेट ने आईसीसी से प्रस्ताव को स्थगित करने का अनुरोध करने का फैसला लिया था। श्रीलंका क्रिकेट ने कल संशोधित प्रस्तावों पर बातचीत के लिये आपात बैठक बुलाई थी। बैठक से पहले धर्मदासा को आईसीसी ने संशोधित प्रस्ताव भेजे थे। (एजेंसी)

Trending news