तेलंगाना सरकार के मुस्लिम आरक्षण पर किसी कदम का विरोध करेगी बीजेपी
Advertisement

तेलंगाना सरकार के मुस्लिम आरक्षण पर किसी कदम का विरोध करेगी बीजेपी

के चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति द्वारा किये गये वादों के तहत तेलंगाना सरकार के मुस्लिमों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने संबंधी किसी भी तरह के कदम का भाजपा विरोध करेगी। टीआरएस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में आरक्षण देने का वादा किया था।

तेलंगाना सरकार के मुस्लिम आरक्षण पर किसी कदम का विरोध करेगी बीजेपी

सांगारेड्डी : के चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति द्वारा किये गये वादों के तहत तेलंगाना सरकार के मुस्लिमों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने संबंधी किसी भी तरह के कदम का भाजपा विरोध करेगी। टीआरएस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में आरक्षण देने का वादा किया था।

तेलंगाना राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने यहां पर एक बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण देने के खिलाफ है और सांप्रदायिक आरक्षण को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, कल्याणकारी गतिविधि के बजाय यह मुस्लिमों को तुष्टि करने की एक चाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीआरएस सरकार अपनी चुनावी वादों को पूरा नहीं कर सकी और कल्याण योजनाओं में अनावश्यक अवरोध उत्पन्न कर रही है।

Trending news