गुजरात के भरूच में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Advertisement

गुजरात के भरूच में महसूस किए गए भूकंप के झटके

दक्षिण गुजरात के भरूच और उसके समीपवर्ती जिलों के कई हिस्सों में शनिवार को भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी।

भरूच : दक्षिण गुजरात के भरूच और उसके समीपवर्ती जिलों के कई हिस्सों में शनिवार को भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भरूच और उसके समीपवर्ती जिलों में शनिवार रात नौ बजकर 40 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 थी।’’ उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र भरूच जिले के पूर्वी हिस्से से करीब 36 किलोमीटर की दूरी पर था। भूकंप के झटके वालसाड और सूरत जिलों में भी महसूस किए गए। जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Trending news