भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर एनसीपी ने उठाया सवाल
Advertisement

भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर एनसीपी ने उठाया सवाल

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने छोटे राज्यों के मामले में शिवसेना पर ‘दोहरा मानदंड’ अपनाने का आरोप लगाते हुए यह जानना चाहा कि वह पृथक विदर्भ राज्य का समर्थन करने वाली भाजपा के साथ गठबंधन में क्यों है।

मुंबई : शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने छोटे राज्यों के मामले में शिवसेना पर ‘दोहरा मानदंड’ अपनाने का आरोप लगाते हुए यह जानना चाहा कि वह पृथक विदर्भ राज्य का समर्थन करने वाली भाजपा के साथ गठबंधन में क्यों है।
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि तेलगू देशम पार्टी के प्रमुख चन्द्रबाबू नायडु से बुधवार को मिलने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ‘एकीकृत’ आंध्र प्रदेश का समर्थन किया था।
उन्होंने सवाल किया, ‘यदि उद्धव एकीकृत आंध्र प्रदेश का समर्थन करते हैं तो वह ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन में क्यों हैं जो एकीकृत महाराष्ट्र के खिलाफ खड़ी है और महाराष्ट्र से अलग एक पृथक विदर्भ राज्य की मांग कर रही है।’ (एजेंसी)

Trending news