इराक में कार बम विस्फोट, 10 की मौत
Advertisement

इराक में कार बम विस्फोट, 10 की मौत

इराक के मध्य प्रांत बाबिल में गुरुवार को हुए एक कार बम विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए।

बगदाद: इराक के मध्य प्रांत बाबिल में गुरुवार को हुए एक कार बम विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस सूत्रों बताया कि विस्फोट में पुलिस को निशाना बनाया गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नाम जाहिर ना करने शर्त पर एक पुलिस सूत्र ने बताया कि दुर्घटना सुबह के समय तब हुई जब प्रांतीय राजधानी हिल्ला के उत्तर में स्थित पुलिस चौकी पर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार में विस्फोट कर दिया।
सूत्र ने बताया कि विस्फोट से मरने वालों में तीन पुलिस अधिकारी और पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को पुलिस और नागरिक वाहनों से अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों पर ले जाया गया है। यह विस्फोट इराक में होने जा रहे संसदीय चुनाव से ठीक छह दिन पहले हुआ है। (एजेंसी)

Trending news