Trending Photos
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का हल शांतिपूर्ण ढंग से और भारत के साथ ‘सार्थक एवं ठोस’ वार्ता से हो और दोनों पक्षों को दोनों के बीच मौजूद और उन्हें विभाजित करने वाले अविश्वास को दूर करने के लिए काम करना चाहिए। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ऐजाज चौधरी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सियाचिन ग्लेशियर का विसैन्यीकरण किया जाए।
चौधरी ने कहा, ‘हम मानते हैं कि कश्मीर मुद्दा शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता के माध्यम से हल किया जाना चाहिए जिसके लिए हमने हमेशा भारत सरकार से आग्रह किया कि वह हमसे सार्थक और ठोस वार्ता में शामिल हो।’ पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम यह भी मानते हैं कि कश्मीरी नेतृत्व को हल के साथ जोड़ा जाना चाहिए।’
चौधरी की टिप्पणी कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कथित टिप्पणी के एक दिन बाद आई। शरीफ की टिप्पणी से हंगामा खड़ा हुआ था। एक अग्रणी पाकिस्तानी दैनिक ने रिपोर्ट दी थी कि शरीफ ने कहा था कश्मीर मुद्दा एक फ्लैशप्वाइंट है जो भारत के साथ ‘चौथी जंग भड़का सकता है।’ बाद में, शरीफ के कार्यालय ने इनकार किया कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान दिया था। बहरहाल, दैनिक ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में जारी सूचना विभाग के बयान का एक हिस्सा था।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब प्रधानमंत्री के बयान के बारे में पूछा गया कि वह ‘भारतीय कब्जे से कश्मीर को मुक्त’ देखना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘हमारा रूख शुरूआत से बहुत साफ रहा है। पाकिस्तान ने हमेशा कश्मीरी आवाम को नैतिक और कूटनीतिक समर्थन प्रदान किया है और यह नया नहीं है।’ चौधरी ने कहा, ‘ठीक उसी वक्त, प्रधानमंत्री ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच शांतिपूर्ण एवं अच्छे पड़ोसी के रिश्ते रखने की अपनी ख्वाहिश जताई है। मैं समझता हूं कि कश्मीर मुद्दे का हल उस व्यापक उद्देश्य को पूरा करने में वास्तव में मदद करेगा।’ (एजेंसी)