दक्षिण एटलांटिक महासागर के पास शक्तिशाली भूकंप का झटका
Advertisement

दक्षिण एटलांटिक महासागर के पास शक्तिशाली भूकंप का झटका

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार दक्षिण एटलांटिक महासागर के निर्जन साउथ सैंडविच द्वीप क्षेत्र के पास एक शक्तिशाली भूकंप का झटका आया जिसकी तीव्रता 7.1 मापी गयी।

वाशिंगटन : अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार दक्षिण एटलांटिक महासागर के निर्जन साउथ सैंडविच द्वीप क्षेत्र के पास एक शक्तिशाली भूकंप का झटका आया जिसकी तीव्रता 7.1 मापी गयी।

दुनिया भर में भूकंप की निगरानी करने वाली यूएसजीएस ने आज बताया कि भूकंप रात एक बजकर 20 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) पर आया जिसका केंद्र विसोकोई द्वीप से उत्तरपश्चिम में 152 किलोमीटर की दूरी पर और फॉकलैंड द्वीप के मुख्य शहर स्टेनली से पूर्व-दक्षिणपूर्व दिशा में 1,968 किलोमीट की दूरी पर था।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि शक्तिशाली भूकंप के बावजूद व्यापक स्तर के विनाशकारी सुनामी का खतरा नहीं है। केंद्र ने पूर्व के आंकड़ों के आधार पर ऐसा कहा।

   

Trending news