प्रदर्शनकारियों ने यिंगलुक के इस्तीफे के लिए बढ़ाया दबाव
Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने यिंगलुक के इस्तीफे के लिए बढ़ाया दबाव

प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावात्रा के इस्तीफे और अगले माह के चुनाव रद्द करने की मांग कर रहे थाई राजधानी में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने आज फिर मार्च किया और नए सरकारी दफ्तरों को अपने आंदोलन के दायरे में ला कर दबाव बढ़ाने की कोशिश की।

बैंकाक : प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावात्रा के इस्तीफे और अगले माह के चुनाव रद्द करने की मांग कर रहे थाई राजधानी में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने आज फिर मार्च किया और नए सरकारी दफ्तरों को अपने आंदोलन के दायरे में ला कर दबाव बढ़ाने की कोशिश की।
प्रदर्शनकारियों की संख्या में गिरावट के बीच यह मार्च आंदोलन का तेवर बनाए रखने की कोशिश प्रतीत हुई। सप्ताहांत में उनकी संख्या फिर बढ़ सकती है। यिंगलुक के विरोधी मुख्य रूप से शहरी मध्य और उच्च वर्ग हैं और उनका दावा है कि वह अपने अरबपति भाई की तरह पारिवारिक कोष तथा सरकारी कोष का उपयोग वोटरों को प्रभावित कपे तथा सत्ता पर अपनी गिरफ्त मजबूत कररने के लिए कर रही है। बहरहाल, प्रधानमंत्री को ग्रामीण इलाकों में बहुसंख्यक गरीबों का व्यापक समर्थन हासिल है। (एजेंसी)

Trending news