आईटी कंपनी विप्रो को संपत्ति कर नोटिस
Advertisement

आईटी कंपनी विप्रो को संपत्ति कर नोटिस

बेंगलूर स्थानीय निकाय ने आईटी कंपनी विप्रो को संपत्ति कर का नोटिस भेजा है और उसे 19 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया ब्याज सहित चुकाने को कहा है।

बेंगलुरु : बेंगलूर स्थानीय निकाय ने आईटी कंपनी विप्रो को संपत्ति कर का नोटिस भेजा है और उसे 19 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया ब्याज सहित चुकाने को कहा है। विप्रो से कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर बकाए की वसूली के लिए कानूनी कारवाई की जाएगी।
न्यूयॉर्क में सूचीबद्ध कंपनी ने इसके जवाब में कहा है कि उसने कर चुका दिया है और उसने वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीपीएमपी) से बातचीत के लिए समय मांगा है। कंपनी का कहना है कि उसके पास अपने बचाव के लिए मजबूत मामला है। यह विवाद कंपनी के कॉरपोरेट मुख्यालय तथा डोडाकानेली गांव में सुविधाओं के बारे में है। बीबीएमपी का कहना है कि कंपनी को 20 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से कर देना होगा। (एजेंसी)

Trending news