क्वेटा में विस्फोट, 20 की मौत

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए दो विस्फोटों में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की ख़बर है और कई घायल बताए जा रहे हैं.

क्वेटा : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए दो विस्फोटों में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की ख़बर है और कई घायल बताए जा रहे हैं. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि ये हमला आत्मघाती हो सकता है. रिपोर्टों के अनुसार ये दो तरफ़ा आत्मघाती हमला है. संभावना है कि इसका निशाना बलूचिस्तान के फ्रंटियर कोर्प्स के उप प्रमुख फ़ारूख शहज़ाद पर साधा गया था.

एक हमलावर ने घर में घुसकर ख़ुद को बम से उड़ा लिया और दूसरा व्यक्ति एक गाड़ी में था. इस गाड़ी में विस्फोटक रखे हुए थे. मरने वालों में सैनिकों की एक टुकड़ी भी शामिल है. एक अधिकारी के हवाले से इन हमलों के पीछे स्थानीय तालेबान का हाथ था. लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस ख़ालिद मंज़ूर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, ये एक कार बम था. हमले में छह लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं. एक अन्य पुलिस अधिकारी मोहम्मद अमीन ने भी धमाके की पुष्टि की है. क्वेटा अफ़गानिस्तान सीमा के नज़दीक पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत का प्रमुख शहर है.

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.