जालंधर में तापमान बढ़ा पर ठिठुरन जारी
Advertisement
trendingNow111273

जालंधर में तापमान बढ़ा पर ठिठुरन जारी

जालंधर में पिछले कई दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होने के बावजूद कंपकंपी और ठिठुरन जारी है।

जालंधर : जालंधर में पिछले कई दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होने के बावजूद कंपकंपी और ठिठुरन जारी है। शुक्रवार रात जालंधर के असमान में बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई। जालंधर के आदमपुर स्थित वायुसेना के मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कल के मुकाबले अधिक है। कल का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

 
जालंधर में  शनिवार सुबह से ठंडी हवा चल रही है और धूप की लुकाछिपी जारी है। पिछले दो दिन से शुरू कंपकंपी और ठिठुरन आज भी जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के पूर्वानुमान में कहा है कि असमान में बादल छाये रहेंगे और कहीं कहीं कोहरा छाये रहने की भी संभावना है। इसमें यह भी कहा गया है कि इलाके में शाम में हल्की बारिश हो सकती है। (एजेंसी)

Trending news