नेता रिहा, फिर भी जारी है जाट आंदोलन
Advertisement
trendingNow114256

नेता रिहा, फिर भी जारी है जाट आंदोलन

जाट आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किये गये करीब 100 लोगों को रिहा किये जाने के बावजूद रेल और सड़क यातायात आज भी प्रभावित है और प्रदर्शनकारियों ने कई मार्गो को अवरूद्ध कर रखा है।

हिसार : जाट आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किये गये करीब 100 लोगों को रिहा किये जाने के बावजूद रेल और सड़क यातायात आज भी प्रभावित है और प्रदर्शनकारियों ने कई मार्गो को अवरूद्ध कर रखा है।

 

अधिकारियों ने कहा कि हिसार के नजदीक प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरियों और सड़क को अवरूद्ध कर दिया। उन्होंने अपने नेताओं और प्रतिनिधियों को सुनने से मना कर दिया।

 

एक जाट नेता ने आज कहा कि अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति रामायण गांव में आज प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक कर रही है और इस बैठक के परिणामों पर भविष्य की कार्रवाई निर्भर करेगी । इस बीच कथित पुलिस गोलीबारी में छह मार्च को मारे गये संदीप का अंतिम संस्कार अभी तक नहीं हो पाया है। उसका शव यहां रामायण गांव में रेल पटरी के किनारे पड़ा हुआ है। (एजेंसी)

 

Trending news