Adani Group के शेयरों पर बसंत माहेश्वरी ने बताई ये बड़ी बात, जानें क्या करें अब निवेशक?
topStories1hindi1556979

Adani Group के शेयरों पर बसंत माहेश्वरी ने बताई ये बड़ी बात, जानें क्या करें अब निवेशक?

Adani Group Latest News: ग्लोबल बाजारों में जोरदार तेजी है. इस बीच बसंत माहेश्वरी (Basant Maheshwari) ने बताया कि नैस्डैक की रैली का फायदा घरेलू बाजारों को इसलिए नहीं मिल रहा है क्योंकि हमारे बाजार के अपने काफी कारण हैं और काफी समस्याएं इस समय चल रही हैं.

Adani Group के शेयरों पर बसंत माहेश्वरी ने बताई ये बड़ी बात, जानें क्या करें अब निवेशक?

Basant Maheshwari News: ग्लोबल बाजारों में जोरदार तेजी है. इस बीच बसंत माहेश्वरी (Basant Maheshwari) ने बताया कि नैस्डैक की रैली का फायदा घरेलू बाजारों को इसलिए नहीं मिल रहा है क्योंकि हमारे बाजार के अपने काफी कारण हैं और काफी समस्याएं इस समय चल रही हैं. ऐसे में अगर आप किसी स्टॉक में फंसते हैं और फ्यूचर का आपने सौदा किया है और ब्रोकर के मार्क टू मार्केट लगता है तो आप क्या करते हैं... आप कैश के शेयर बेचते हैं. बसंत माहेश्वरी के मुताबिक, जब तक अडानी के शेयर सैटेल नहीं होते हैं तब तक बाजार का माहौल खराब ही रहेगा. अब ये शेयर्स कहां संभलेंगे इस बारे में तो कोई नहीं जानता है. 


लाइव टीवी

Trending news