Gold Price Today: जबरदस्‍त तेजी, सोना 1300 और चांदी 5000 रुपये महंगी; आज ये रहा 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट
Advertisement
trendingNow11777823

Gold Price Today: जबरदस्‍त तेजी, सोना 1300 और चांदी 5000 रुपये महंगी; आज ये रहा 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

Gold Silver Price: चांदी का रेट भी चढ़कर 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक चला गया था. लेक‍िन जब इसमें ग‍िरावट देखी गई तो यह ग‍िरकर 68429 रुपये तक टूट गई. यानी इसमें हाई लेवल से करीब 9000 रुपये तक ग‍िरावट देखी गई. फ‍िर से दोनों धातुओं में तेजी देखी जा रही है.

Gold Price Today: जबरदस्‍त तेजी, सोना 1300 और चांदी 5000 रुपये महंगी; आज ये रहा 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

Gold Price 13th July: प‍िछले द‍िनों सोने और चांदी के रेट में र‍िकॉर्ड तेजी आने के बाद दोनों ही कीमती धातुओं में करीब एक महीने तक ग‍िरावट का स‍िलस‍िला चला. उस समय गोल्‍ड और स‍िल्‍वर के रेट नीचे आने से खरीदारी करने वालों को राहत म‍िली थी. लेक‍िन अब एक बार फ‍िर से सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. र‍िकॉर्ड तेजी में सोना चढ़कर 61739 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया था. सोने में ग‍िरावट आई तो यह ग‍िरकर 58027 रुपये पर आ गया. लेक‍िन अब फ‍िर से इसमें तेजी देखी जा रही है.

चांदी का 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो का हाई

इसी तरह चांदी का रेट भी चढ़कर 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक चला गया था. लेक‍िन जब इसमें ग‍िरावट देखी गई तो यह ग‍िरकर 68429 रुपये तक टूट गई. यानी इसमें हाई लेवल से करीब 9000 रुपये तक ग‍िरावट देखी गई. फ‍िर से दोनों धातुओं में तेजी देखी जा रही है. गुरुवार को सोने और चांदी में सर्राफा बाजार के साथ ही मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी तेजी देखी जा रही है. आज सोना चढ़कर 59329 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 73296 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

MCX पर सोने-चांदी के रेट में तेजी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. MCX पर सोना 137 रुपये की तेजी के साथ 59325 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 344 रुपये चढ़कर 73890 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले बुधवार को एमसीएक्‍स पर सोना 59188 रुपये और चांदी 73546 रुपये प्रति क‍िलो के भाव पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में भी तेजी
सर्राफा बाजार के रेट हर रोज आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://ibjarates.com पर जारी क‍िये जाते हैं. गुरुवार को आईबीजेए की वेबसाइट की तरफ से जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड करीब 550 रुपये की तेजी के साथ 59329 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में 2500 रुपये से भी ज्‍यादा की जबरदस्‍त तेजी देखने को म‍िली और यह 73296 रुपये प्रत‍ि क‍िलो म‍िल रही है. यह एक द‍िन में चांदी की कीमत में आई सबसे बड़ी तेजी है.

गुरुवार के रेट की प‍िछले द‍िनों न‍िचले स्‍तर तक गए रेट से तुलना करें तो सोने में 1300 रुपये और चांदी में करीब 5000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की तेजी देखी जा रही है. प‍िछले द‍िनों सोना ग‍िरकर 58055 रुपये तक पहुंच गया था. लेक‍िन आज यह फ‍िर से चढ़कर 59,329 रुपये पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी भी 68429 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के रेट तक ग‍िर गई थी. लेक‍िन गुरुवार को इसका रेट 73296 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के र‍िकॉर्ड रेट पर पहुंच गया.

Trending news