HDFC ने एचडीएफसी क्रेडिला के 90% शेयर को बेचा, जान‍िए क‍ितने में हुई डील
Advertisement
trendingNow11745738

HDFC ने एचडीएफसी क्रेडिला के 90% शेयर को बेचा, जान‍िए क‍ितने में हुई डील

HDFC: एचडीएफसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि क्रिसकैपिटल और बीपीईए इक्‍व‍िटी सहित निजी इक्‍व‍िटी फर्मों के एक गठजोड़ ने एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है.

HDFC ने एचडीएफसी क्रेडिला के 90% शेयर को बेचा, जान‍िए क‍ितने में हुई डील

HDFC Credila Deal: एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) ने अपनी एजुकेशन ब्रांच एचडीएफसी क्रेडिला (HDFC Credila) के करीब 132,949,207 इक्‍व‍िटी शेयर की प्रस्तावित बिक्री के लिए एक करार क‍िया है. एचडीएफसी बैंक ने कहा यह एचडीएफसी क्रेडिला की कुल जारी और चुकता शेयर पूंजी का करीब 90 प्रतिशत है. करार की कुल रकम 9,060 करोड़ रुपये में हुआ है.

90 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की

एचडीएफसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि क्रिसकैपिटल और बीपीईए इक्‍व‍िटी सहित निजी इक्‍व‍िटी फर्मों के एक गठजोड़ ने एचडीएफसी क्रेडिला में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है. हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) की एजुकेशन लोन ब्रांच एचडीएफसी क्रेडिला की बिक्री एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी के विलय से पहले हुई है.

एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने बताया कि इसके लिए उन्होंने बाध्यकारी समझौता किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान एचडीएफसी क्रेडिला का राजस्व 1,352.18 करोड़ रुपये था और 31 मार्च, 2023 को इसकी कुल संपत्ति 2,435.09 करोड़ रुपये थी.

Trending news