Multibagger Share: रेलवे के इस शेयर ने बदल दी न‍िवेशकों की क‍िस्‍मत, एक साल में ही 1 लाख के हो गए 4 लाख
Advertisement
trendingNow11746929

Multibagger Share: रेलवे के इस शेयर ने बदल दी न‍िवेशकों की क‍िस्‍मत, एक साल में ही 1 लाख के हो गए 4 लाख

Share Market Tips: एक साल पहले ज‍िसने इस शेयर में एक लाख रुपये का न‍िवेश क‍िया होगा, आज वह पूरे चार लाख रुपये का माल‍िक है. बहुत ही कम समय में इस शेयर ने इनवेस्‍टमेंट को चार गुना कर द‍िया है.

Multibagger Share: रेलवे के इस शेयर ने बदल दी न‍िवेशकों की क‍िस्‍मत, एक साल में ही 1 लाख के हो गए 4 लाख

Titagarh Wagons Limited Share Price: भारतीय रेलवे के ल‍िए कोच का न‍िर्माण करने वाली टीटागढ़ वैगन्‍स लिमिटेड के शेयर ने प‍िछले एक साल के दौरान ही कमाल कर द‍िया है. इस मल्टीबैगर शेयर ने पैसा लगाने वालों को जबरदस्‍त फायदा द‍िया है. मंगलवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर 498.40 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. 20 जून, 2022 को यह शेयर 52 हफ्ते के सबसे न‍िचले स्‍तर 93.35 रुपये पर था. यानी यह स्टॉक एक साल में 400% से ज्‍यादा चढ़ गया.

एक लाख लगाने वाला चार लाख का माल‍िक

इससे यह साफ है क‍ि इस शेयर ने प‍िछले एक साल के दौरान 93.35 रुपये से लेकर 498.40 रुपये तक का सफर तय क‍िया है. यानी एक साल पहले ज‍िसने इस शेयर में एक लाख रुपये का न‍िवेश क‍िया होगा, आज वह पूरे चार लाख रुपये का माल‍िक है. बहुत ही कम समय में इस शेयर ने इनवेस्‍टमेंट को चार गुना कर द‍िया है. प‍िछले तीन साल की बात करें तो शेयर ने 1241% की मजबूत रैली की है. यह स्‍टॉक 19 जून, 2020 को 36.05 रुपये पर बंद हुआ था. इस समय चढ़कर यह 498.40 रुपये पर पहुंच गया है.

मौजूदा साल में ही 100 प्रत‍िशत से ज्‍यादा चढ़ा शेयर
तकनीकी संदर्भ में देखें तो इस स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 84.9 पर है, ज‍िससे यह संकेत म‍िलता है क‍ि यह शेयर ओवरबॉट जोन में कारोबार कर रहा है. शेयर मौजूदा साल में 116% और एक महीने में 46.81% चढ़ चुका है. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, वैगन मैन्युफैक्चरिंग स्पेस में अग्रणी, यात्री रेल सिस्टम के भारत के कुछ एकीकृत निर्माताओं में से एक है.

कारोबार के 10000 करोड़ से ज्‍यादा बढ़ाने की क्षमता
कंपनी ने जबरदस्‍त विनिर्माण सेटअप बनाया है. अगले पांच साल के कारोबार के ल‍िए 9000-10000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा बढ़ाने की क्षमता है. कंपनी ने अगले तीन साल में 600 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश करने का लक्ष्य रखा है. हाल ही में एक बड़े निवेशक को शेयर बेचकर 289 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव किया है.

मार्च 2023 को समाप्‍त तिमाही के लिए नौ प्रमोटर्स के पास फर्म में 47.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इसके अलावा 107836 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 52.17 प्रतिशत (6.23 करोड़) शेयर थे.

Trending news