Nippon india growth fund: शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के हटकर कुछ सालों में SIP ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक फंड है- निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड, जिसने 27 साल में 32.40 लाख रुपये के कुल निवेश को 13.67 करोड़ रुपये बना दिया. आइये देखते हैं कैलकुलेशन.
Trending Photos
Mutual Fund 2022: शेयर बाजार रिस्क वाला मार्केट है और यही वजह है कि जोखिम न उठाने वाले लोग यहां निवश नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) जबरदस्त ऑप्शन है. यहां आपको तगड़ा रिटर्न मिलता है. यहां आपको कोई बड़ी रकम नहीं, बल्कि छोटे निवेश में बड़ा फायदा होता है. आप यहां लंबी अवधी के लिए छोटे निवेश कर मोटा फंड बना सकते हैं.
अभी हाल ही में, एक म्यूचुअल फंड ने 27 साल में महज 10,000 रुपये की एसआईपी को 13 करोड़ रुपये बना दिया है. इस साधारण से निवेश ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. इससे यह तो तय है कि अगर कोई अपनी नौकरी के शुरूआती दिन से छोटा निवेश कर अपना धैर्य बनाए रखे तो वः आसानी से बिना किसी बोझ करोड़पति बन जाएगा.
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का जादू
यह जादुई म्यूचुअल फंड है- निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon india growth fund) का जो मिड कैप स्टॉक्स (Mid Cap Stocks) में निवेश करता है. इस फंड को 8 अक्टूबर, 1995 को लॉन्च किया गया था. बेहतर रिटर्न के लिए यह लार्ज कैप बनने की क्षमता वाली हाई ग्रोथ कंपनी में निवेश करता है. इसे जहां मॉर्निंगस्टार ने 3-स्टार रेटिंग दी है, वहीं वैल्यू रिसर्च ने 4-स्टार रेटिंग दी है. इसने अब तक 22.29% का धमाकेदार सीएजीआर (CAGR) दिया है.
शानदार रिटर्न देने वाला फंड
इस फंड ने धमाकेदार रिटर्न दिया है. अगर सलाना नजर डालें तो इसने पिछले साल 11.89% का एनुअल एसआईपी रिटर्न दिया था, जबकि 3 सालों में 27.53% का एनुअल एसआईपी रिटर्न दिया है. यानी इस फंड ने SIP की खासियत को दिखाया है. कैसे आप बिना रिस्क लिए मोटी रकत जमा कर सकते हैं, वो आप इस फंड से समझ सकते हैं.
इस फंड ने दिया जादुई रिटर्न
आप इसकी ग्रोथ का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने पिछले दस वर्षों में 17.37% का सलाना एसआईपी रिटर्न दिया है. अगर कोई निवेशक इसमें 10 साल पहले 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी कराई होगी तो उसका अभी कुल निवेश 12 लाख रुपये से बढ़कर 29.77 लाख रुपये हो जाता. ऐसे ही इस फंड ने पिछले 25 वर्षों में 22.12% सलाना एसआईपी रिटर्न दिया है. तो इस हिसाब से अगर किसी ने 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी 25 साल पहले करवाई होगी और अब तक रखा होगा तो उसका टोटल निवेश यानी 30 लाख रुपये आज 8.87 करोड़ रुपये होता. यदि आपने इस फंड में शुरुआत से ही 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी की होती तो आपका कुल निवेश 32.40 लाख रुपये होता जो आज 13.67 करोड़ रुपये बन गया होता. इससे जाहिर है कि इस SIP ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं