Multibagger Stock: वहीं कंपनी के शेयर की बात की जाए तो 28 मार्च 2023 को कंपनी के शेयर क्लोजिंग प्राइज एनएसई पर 30.20 रुपये था. हालांकि इसके बाद शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली और अगस्त में शेयर का भाव 60 रुपये के भी पार चला गया.
Trending Photos
Share Price: शेयर मार्केट में ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने कम वक्त में ही अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न कमाकर दिया है. इनमें अलग-अलग सेक्टर के शानदार प्रदर्शन करने वाले शेयर शामिल हैं. वहीं कम वक्त में निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने के मामले में अब एक इंफ्रा सेक्टर की कंपनी भी शामिल हो गई, जिसने महज 6 महीने में ही शानदार तेजी दिखाई है.
ये है शेयर
आज 'शेयर की कहानी' सीरीज में हम जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, उसक नाम Om Infra है. इस कंपनी के शेयर के दाम पिछले 6 महीने में ही डबल हो चुके हैं. वहीं कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे भी जारी किए हैं, जिसमें काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है.
तिमाही नतीजे
प्रमुख इन्फ्रा निर्माण और इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक ओम इंफ्रा (Om Infra) ने 2023-24 की पहली तिमाही के लिए मजबूत आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी ने जून 2023 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन जारी रखा और मुनाफे में 100 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. जून 2023 तिमाही में ओम इंफ्रा ने अपने नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 122 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 15.97 करोड़ रुपये रहा. इसका शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी तिमाही में 7.20 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही कंपनी के शेयर में भी शानदार तेजी देखने को मिली है.
शेयर हुआ डबल
वहीं कंपनी के शेयर की बात की जाए तो 28 मार्च 2023 को कंपनी के शेयर क्लोजिंग प्राइज एनएसई पर 30.20 रुपये था. हालांकि इसके बाद शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली और अगस्त में शेयर का भाव 60 रुपये के भी पार चला गया. 7 अगस्त 2023 को शेयर का भाव एनएसई पर 61 रुपये के ऊपर कारोबार करता हुआ देखने को मिला. वहीं 11 अगस्त को शेयर ने एनएसई पर 57 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है. शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 61.15 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 29.70 रुपये है. ऐसे में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को भी मालामाल कर दिया है.
प्रॉफिट मार्जिन
वहीं जून 2023 की तिमाही में कंपनी ने परिचालन से सालाना आधार पर 125 प्रतिशत अधिक राजस्व 262.71 करोड़ रुपये चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अर्जित किए, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 116.85 करोड़ रुपये था. कंपनी 'जल जीवन मिशन' और अन्य परियोजनाओं में काम कर रही है. वहीं जून 2023 तिमाही के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 8 प्रतिशत के साथ कंपनी का परिचालन लाभ 70 प्रतिशत के करीब बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)