Advertisement
trendingPhotos1523669
photoDetails1hindi

Share Market Tips: इंट्रा डे ल‍िए इन 6 शेयर में कर दीज‍िए न‍िवेश, एक्‍सपर्ट ने दी बॉय रेट‍िंग

Share Market: डाओ जोंस और SGX न‍िफ्टी में मजबूती के बावजूद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में ग‍िरावट का रुख देखा गया. बुधवार सुबह सेंसेक्‍स हल्‍की तेजी के साथ 60,134.56 पर खुला लेक‍िन बाद में इसमें ग‍िरावट देखी गई. न‍िफ्टी में भी यही हाल रहा. इससे पहले मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ग‍िरावट के साथ बंद हुए.

1/4

मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों की बाजार से निकासी और यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा. सेंसेक्स 631.83 अंक लुढ़ककर 60,115.48 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 187.05 अंक टूटकर 17,914.15 अंक पर बंद हुआ. आइए बुधवार के ल‍िए जानते हैं एक्‍सपर्ट की राय-

2/4

सुम‍ित बागड़‍िया ने Divi's लैब और कोल इंड‍िया के शेयर को मौजूदा बाजार रेट पर खरीदने की सलाह दी है. Divi's लैब के शेयर के ल‍िए उन्‍होंने 3600 रुपये का टारगेट और 3440 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखने के ल‍िए कहा है. इसी तरह कोल इंड‍िया के शेयर को आप मार्केट प्राइस पर खरीदकर 222 से 225 रुपये का टारगेट और 210 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखने की सलाह दी है.

3/4

गणेश डोंगरे ने रेड‍िको खेतान और क्यूमिन्स इंडिया लिमिटेड (Cummins India Ltd.) के शेयर को बॉय रेट‍िंग दी है. क्यूमिन्स इंडिया के स्‍टॉक को 1448 रुपये पर खरीदकर 1515 रुपये का टारगेट और 1415 का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं. रेड‍िको के स्‍टॉक को 1076 रुपये पर खरीदकर 1130 रुपये का टारगेट और 1045 का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं.

4/4

वैशाली पारेख ने कोरोमंडल इंटरनेशनल और टाटा कंज्‍यूमर के शेयर के ल‍िए बॉय रेट‍िंग दी है. कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयर को 901 रुपये पर खरीदकर 935 का टारगेट और 890 रुपये का स्‍टॉप लॉस सेट क‍िया जा सकता है. इसी तरह टाटा कंज्‍यूमर को 769 रुपये पर खरीदकर 790 का टारगेट और 760 का स्‍टॉप लॉस रखा जा सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़