Stocks To Buy: साल 2023 के पहले कारोबारी सत्र सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी बने रहने की संभावना है. SGX Nifty में चल रहा 65 अंक का उछाल दूसरे दिन भी तेजी बने रहने की तरफ इशारा कर रहा है.
इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 327 अंक चढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 92.15 अंक की तेजी के साथ 18,197.45 अंक पर बंद हुआ. टाटा स्टील ने सबसे ज्यादा 5.86 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की. आइए जानते हैं मंगलवार के लिए एक्सपर्ट की राय...
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अनुज गुप्ता ने सेल (SAIL) और टाटा मोटर्स के शेयर को बॉय रेटिंग दी है. SAIL के शेयर के लिए आप 82 रुपये का स्टॉप लॉस और 98 रुपये का टारगेट रख सकते हैं. इसी तरह टाटा मोटर्स के लिए 378 का स्टॉप लॉस और 415 रुपये का टारगेट रख सकते हैं.
आनंद राठी में सीनियर मैनेजर, टेक्निकल रिसर्च गणेश डोंगरे ने इंफोसिस (Infosys) और पॉलीकैप (Polycab) को खरीदने की सलाह दी है. इंफोसिस को 1,525 रुपये पर खरीदकर 1480 का स्टॉप लॉस और 1580 का टारगेट रखा जा सकता है. इसी तरह Polycab को 2,580 रुपये पर खरीदकर 2,700 का स्टॉप लॉस और 2,540 रुपये का टारगेट सेट किया जा सकता है.
च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया ने एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर के लिए बॉय रेटिंग दी है. एक्सिस बैंक के लिए आप 920 रुपये का स्टॉप लॉस और 960-975 रुपये का टारगेट रख सकते हैं. इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए 1,240 का स्टॉप लॉस और 1,290-1,300 रुपये का टारगेट सेट कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़