Share Market: 'डब्बा ट्रेडिंग' करने वालों पर नजर, NSE ने उठाया है बड़ा कदम
Advertisement
trendingNow11656913

Share Market: 'डब्बा ट्रेडिंग' करने वालों पर नजर, NSE ने उठाया है बड़ा कदम

NSE ने  निवेशकों को शेयर बाजार में गारंटीशुदा प्रतिफल के साथ अवैध 'डब्बा ट्रेडिंग' चलाने वाले दो लोगों के खिलाफ आगाह किया. डब्बा ट्रेडिंग, शेयरों में कारोबार का एक अवैध रूप है. ऐसी योजनाओं के संचालक लोगों को बिना डिमैट खातों और केवाईसी के शेयर बाजार से बाहर इक्विटी में कारोबार करने की अनुमति देते हैं.

Share Market: 'डब्बा ट्रेडिंग' करने वालों पर नजर, NSE ने उठाया है बड़ा कदम

Share Market Tips: शेयर बाजार में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए स्टॉक एक्सचेंज और सेबी की ओर से कई कदम उठाए जाते हैं. अब डब्बा ट्रेडिंग को लेकर शेयर बाजार सख्त दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही एनएसई ने लोगों को डब्बा ट्रेडिंग को लेकर आगाह किया है और निवेशकों को संभलकर रहने के लिए कहा है.

शेयर बाजार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने  निवेशकों को शेयर बाजार में गारंटीशुदा प्रतिफल के साथ अवैध 'डब्बा ट्रेडिंग' चलाने वाले दो लोगों के खिलाफ आगाह किया. डब्बा ट्रेडिंग, शेयरों में कारोबार का एक अवैध रूप है. ऐसी योजनाओं के संचालक लोगों को बिना डिमैट खातों और केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) के शेयर बाजार से बाहर इक्विटी में कारोबार करने की अनुमति देते हैं.

                                                                                                                                                                                                             

इंडियन रेलवे पुरानी पेंशन योजना
7th पे कमीशन PPF स्कीम अपडेट
गोल्ड प्राइस टुडे नितिन गडकरी टोल टैक्स

डब्बा ट्रेडिंग
एक बयान के मुताबिक एनएसई ने पाया कि नितिन शांतिलाल नागडा और नरेंद्र वी सुमारिया गारंटीशुदा प्रतिफल के साथ डब्बा या अवैध कारोबार मंच का संचालन कर रहे हैं. इसके बाद निवेशकों को आगाह करने के लिए बयान जारी किया गया. बयान के मुताबिक ये व्यक्ति एक कारोबारी सदस्य (टीएम) के साथ अधिकृत व्यक्ति (एपी) के रूप में पंजीकृत थे और टीएम ने इनका पंजीकरण रद्द कर दिया है.

निवेशकों को आगाह
वहीं निवेशकों को आगाह करते हुए एनएसई ने कहा कि वे शेयर बाजार में गारंटीशुदा प्रतिफल देने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के जरिए पेश की जाने वाली ऐसी किसी भी योजना या उत्पाद की सदस्यता न लें. ऐसी योजनाएं या उत्पाद गैरकानूनी हैं. बता दें कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का रिस्की होता है और इसमें नुकसान होने की भी संभावना रहती है लेकिन कई लोग लोगों को सपने दिखाकर उनकी पूंजी को लुटने के भी फिराक में रहते हैं, जिनसे सावधान रहने की भी अपील की जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news