Uniparts India IPO: ब‍िना देर क‍िये यहां न‍िवेश कर दें 14425 रुपये, आज फ‍िर आया मोटी कमाई का मौका
Advertisement
trendingNow11463984

Uniparts India IPO: ब‍िना देर क‍िये यहां न‍िवेश कर दें 14425 रुपये, आज फ‍िर आया मोटी कमाई का मौका

IPO: Uniparts India के आईपीओ का प्राइस बैंड 548-577 रुपये रखा गया है. इस IPO का आकार 835 करोड़ रुपये का है. एक लॉट में 25 शेयरों का होंगे.

Uniparts India IPO: ब‍िना देर क‍िये यहां न‍िवेश कर दें 14425 रुपये, आज फ‍िर आया मोटी कमाई का मौका

Unipart IPO GMP: अगर आप भी अक्‍सर आईपीओ (IPO) में न‍िवेश करते हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. आज एक और कंपनी का आईपीओ खुल गया है. इसके अलावा एक अन्‍य आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का अंत‍िम द‍िन है. यद‍ि आपके अकाअंट में 14425 रुपये हैं तो आप भी इसमें इनवेस्‍टमेंट कर सकते हैं. यून‍िपार्टस इंड‍िया (Uniparts India) कंपनी के IPO के सब्सक्रिप्शन की बुधवार से शुरुआत हो रही है. आज से शुरू करके आप इसमें 2 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं. ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) पर इस शेयर में जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. जानकारों के अनुसार शन‍िवार को ग्रे मार्केट पर इस शेयर में 137 रुपये का प्रीम‍ियम देखा गया.

835 करोड़ रुपये का IPO का आकार
यून‍िपार्टस इंड‍िया के शेयर का अलाटमेंट 7 दिसंबर को क‍िया जाएगा. अलॉटमेंट के बेस पर 8 दिसंबर को  रिफंड जारी होगा. इसके एक द‍िन बाद 9 दिसंबर से शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे. Uniparts India के आईपीओ का प्राइस बैंड 548-577 रुपये रखा गया है. इस IPO का आकार 835 करोड़ रुपये का है. एक लॉट में 25 शेयरों का होंगे.

अध‍िकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं आप
रीटेल निवेशक 14425 रुपये में कम से कम एक लॉट और अध‍िकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं. यद‍ि आप 13 लॉट खरीदना चाहते हैं तो आपको 187525 रुपये देने होंगे. इंजीनियर्ड सिस्टम एंड सॉल्यूशन मैन्युफैक्चरर कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया की शुरुआत 1994 में हुई थी. यह कंपनी 25 देशों में काम करती है.

इसके अलावा धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ (Dharmaj Crop Guard IPO) को सब्‍सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है. इस आईपीओ की लिस्टिंग 8 दिसंबर को होगी. 216-237 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ से कंपनी ने 251 करोड़ रुपये इकट्ठे करने का लक्ष्‍य रखा है. इसके एक लॉट में 60 शेयर हैं. रीटेल निवेशकों को एक लॉट के ल‍िए 14220 रुपये न‍िवेश करने होंगे. अध‍िकतम आप 14 लॉट 199080 रुपये में खरीद सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news