Business plan of poha manufacturing: अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप ब्रेकफास्ट यूनिट लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आजकल के समय मे लोग हेल्दी और टेस्टी खाना पसंद करते हैं.
Trending Photos
Business plan of poha manufacturing: अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप ब्रेकफास्ट यूनिट लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आजकल के समय मे लोग हेल्दी और टेस्टी खाना पसंद करते हैं. ऐसे मे पोहा सबसे अच्छा ऑप्शन है. आप पोहे का बिजनेस शुरू करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 1.40 लाख रुपये तक का फायदा होगा. आइए आपको बताते हैं कि इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं-
पोहा का मैन्युफैक्चरिंग करने मे कितना खर्च आएगा
पोहा का मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरु करने के लिए 6 लाख रुपये की लागत लगेगी. इस बिजनेस को करने के लिए आपको सरकार की तरफ से लोन की सुविधा भी मिल जाएगी. सरकार इस समय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है, जिससे आप इस बिजनेस का सेटअप कर सकते हैं और आप अपना बिजनेस आसानी से कर सकते है.
मिल सकता है लोन
अगर आप कोई रोजगार शुरू करना चाहते है.और लोन अप्लाई करते है तो सरकार की तरफ से आपको करीब 90 फीसदी लोन मिल सकता है.और इस लोन का फायेदा उठा कर आप आपना बिजनेस शुरु कर सकते है. इस लोन से आपको बिजनेस शुरु करने मे आसानी होगी.
पोहा का बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए यह चीजें
इस बिजनेस को शुरू करने मे 500 वर्ग फीट की जगह चाहिए. इसमे आपको पोहा मशीन, भट्टी, पैकेजिंग इन सारी चीजो की जरूरत पड़ेगी.
और जितनी जरुरत हो उतना ही सामान बनाएं. जिससे चीजो का नुकसान भी नही होगा. और लोगो की डिमांड के हिसाब से अपने बिजनेस कि कैपिसिटी को बढ़ाये.
इस बिजनस से कितनी होगी कमाई
जब आपका बिजनेस का सेटअप पूरा हो जाये उसके बाद पोहे को बेचना शुरु कर दें. आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना माल बनाते हैं और उसे कितनी जल्दी बेचते हैं आपका माल जितनी जल्दी बिकेगा आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी. अगर आप महीने मे 1,000 किलो पोहे को बेचते हैं तो आपकी कमाई कुल 10 लाख रुपये की होगी तो आपको 1.40 लाख का मुनाफा होगा.