नई दिल्ली. चीन से ही सारी दुनिया में कोरोना वायरस फैला है. दुनिया के लोग तो अपने-अपने देशों में तरह-तरह की सुरक्षा युक्तियाँ अपना कर सुरक्षित हो रहे हैं लेकिन चीन के लोग कहाँ जाएँ. वे तो चीन छोड़ कर कहीं नहीं जा सकते. और अगर जाएँ भी तो उनके लिए इस समय कोई दुनिया का देश स्वागत करने के लिए नहीं खड़ा है. इस हालत में चीन के लोग अपने प्राण बचाने के लिए सरकार की मदद का इंतज़ार नहीं कर रहे हैं, वे अपनी मदद अपने स्तर पर खुद ही कर रहे हैं.
जिसको जो मिल रहा है, लगा रहा है
दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या चीन में निवास करती है. कोरोना के संक्रमण के इस दौर में वहां एक साथ सबके लिए मास्क उपलब्ध करा पाना चीन की सरकार के बूते से बाहर की बात है. ऐसे में लोगों ने सरकार का मुंह देखने की बजाये अपनी तरह से अपनी जान बचाना ज्यादा जरूरी समझा है. लोगों ने जो कुछ उपलब्ध हो रहा है उसी का मास्क बना कर पहनना शुरू कर दिया है. कुछ लोग तो ब्रा लगा रहे हैं, कुछ लोग मजबूरी में सैनिटरी पैड्स लगा रहे हैं तो कुछ लोगों ने संतरे के छिलकों का मास्क बना कर पहन लिया है.
दुनिया में 9816 लोग संक्रमित
सारी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या नौ हज़ार आठ सौ सोलह पहुँच गई है. इन लोगों में से 9692 संक्रमित लोग सिर्फ चीन के हैं. इतना ही नहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 213 हो चुकी है. ऐसी हालत में चीन में मास्क की मांग बढ़ना ज़ाहिर सी बात है और यही वजह है कि लोगों को अजीबोगरीब किस्म के मास्क बना कर पहनने पड़ रहे हैं.
फलों और प्लास्टिक की बोतलों के मास्क
लोगों को जो कुछ भी समझ आ रहा है, वे उसी से मास्क बना कर पहने ले रहे हैं. कुछ लोगों ने अपना चेहरा फल के छिलकों का मास्क बना के ढक लिया है जबकि कुछ ने बड़ी प्लास्टिक की बोतलों से मास्क बना कर पहन लिया है. कुछ लोगों ने कलाकारी दिखाई है और खुद ही वैज्ञानिकों जैसे दिखने वाले मास्क बना लिए हैं. चीन में हर नागरिक को यही डर है कि कहीं वे न कोरोना के अगले शिकार बन जाएँ.
ये भी पढ़ें. बिल गेट्स की बिटिया का दिल आया घुड़सवार पर