नई दिल्लीः कोरोना वायरस धीरे-धीरे ही सही लेकिन भारत में भी पांव पसार रहा है. केरल में इस वायरस के संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह संक्रमित मरीज हाल ही में चीन से लौटा है. वह पहले भी चीन की यात्रा करता रहा है. आइसोलेशन वॉर्ड में रखे गए इस मरीज पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं. व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके पहले भी केरल की ही निवासी एक छात्रा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
केरल सरकार की अपील, न घबराएं लोग
मरीज को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका गहन परीक्षण किया जा रहा है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा का कहना है, मरीज को अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. अभी हमें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी से रिपोर्ट नहीं मिली है. पॉजिटिव केस की आशंका है लेकिन रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं.
Kerala Health Min KK Shailaja: The patient has been admitted&undergoing treatment at Alappuzha Medical College. We haven't got report from National Institute of Virology, Pune. There are chances that it is positive but we can confirm it only after getting the report. #CoronaVirus https://t.co/8rCRTAQ531 pic.twitter.com/5zukw7vqUV
— ANI (@ANI) February 2, 2020
केरल सरकार ने लोगों से न घबराने की अपील की है. सरकार ने दावा किया कि वह कोरोना को लेकर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने में सक्षम है लेकिन इसमें उसे लोगों के भी मदद की जरूरत है.
कोरोनाः खौफनाक दरिंदा बना ये वायरस, तेजी से खत्म कर रहा चीनीयों की जिंदगी
एक छात्रा में हुई थी कोरोना की पुष्टि
इससे पहले 30 जनवरी को पहला मामला केरल के त्रिशूर में सामने आया था. पीड़ित छात्रा पिछले ही हफ्ते वुहान विश्वविद्यालय से लौटी थी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने शुक्रवार को जानकारी दी थी कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक मेडिकल बोर्ड बनाया है जो उसके मामले की समीक्षा कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने त्रिशूर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. शैलजा ने कहा था कि, छात्रा की हालत अब स्थिर है.
1st positive case of #CoronaVirus in Kerala: The infected person has been kept at the isolation ward of Thrissur Medical College. pic.twitter.com/aUaAeTiGhQ
— ANI (@ANI) February 2, 2020
इलाज का प्रभाव उसकी सेहत पर दिख रहा है. हमने एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है और हर शाम को बुलेटिन जारी किया जाएगा.
ऋषिकेश में संदिग्ध महिला मरीज एम्स में भर्ती
एक संदिग्ध महिला मरीज को ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. महिला का इलाज जारी है और उसे निगरानी में रखा गया है. वह हाल ही में चीन के वुहान शहर से देश लौटी थी. इससे पहले दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कुछ संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया जा चुका है. यहां उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है. भारत ने चीन में फंसे अपने छात्रों और नागरिकों को एयरलिफ्ट करा लिया है. इन सबकी जांच भी की जा रही है.