तिरुवनंतपुरमः जिस तरह चीन के वुहान शहर ने कोरोना देकर दुनियाभर में तहलका मचाया है, ठीक वैसे ही केरल भारत में कोरोना का नया गढ़ बनता जा रहा है. कोरोना वायरस से भारत में पीड़ित तीसरे शख्स की पुष्टि हुई है. यह मरीज भी केरल का है और हाल ही में चीन के वुहान शहर से लौटा था. कोरोना से पीड़ित मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टर उसकी लगातार निगरानी कर रहे हैं. यह मरीज केरल के कसारगोड का रहने वाला है.
Kerala Health Minister KK Shailaja: The patient is under treatment at the Kanjangad District Hospital in Kasaragod. The patient's condition is stable. The patient had returned from Wuhan, China. https://t.co/6id9X57sEq
— ANI (@ANI) February 3, 2020
इसके पहले भी केरल में ही पहले और दूसरे कोरोना पीड़ित मरीज की पहचान हुई थी.
कर्नाटक में हाई अलर्ट
केरल की हेल्थ मिनिस्टर केके शैलजा ने बताया कि मरीज का कांजनगाड जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरीज की हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि मरीज हाल ही में वुहान से लौटा था. इस बीच केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक में भी करोना वायरस की जांच जारी है. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक राज्य में 29 नमूनों की जांच की गई है जिसमें सभी निगेटिव पाए गए हैं. इस बीच कोरोना के केरल में तीन मामले सामने आने के बाद पड़ोसी राज्य कर्नाटक के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
पहले छात्रा में हुई थी कोरोना की पुष्टि
सबसे पहले 30 जनवरी को पहला मामला केरल के त्रिशूर में सामने आया था. पीड़ित छात्रा पिछले ही हफ्ते वुहान विश्वविद्यालय से लौटी थी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने शुक्रवार को जानकारी दी थी कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक मेडिकल बोर्ड बनाया है जो उसके मामले की समीक्षा कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने त्रिशूर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. शैलजा ने कहा था कि, छात्रा की हालत अब स्थिर है. इसके बाद कोरोना का दूसरा मामला भी सामने आया था.
कोरोनाः खौफनाक दरिंदा बना ये वायरस, तेजी से खत्म कर रहा चीनीयों की जिंदगी
अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है दूसरा मरीज
दूसरा मरीज रविवार को सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह संक्रमित मरीज हाल ही में चीन से लौटा है. वह पहले भी चीन की यात्रा करता रहा है. आइसोलेशन वॉर्ड में रखे गए इस मरीज पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं. मरीज को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका गहन परीक्षण किया जा रहा है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया था कि मरीज को अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा था कि व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका है लेकिन रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं.
भारत में कोरोना की पैठ, केरल में एक और पॉजिटिव केस आया सामने