दिल्ली: दिल्ली चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. दिल्ली के चुनावी समर में प्रधानमंत्री मोदी ने पहली रैली को संबोधित किया. इसमें उन्होंने शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर भी विचार रखे. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से शाहीन बाग में नारेबाजी हो रही है उससे देश का आपसी भाईचारा खतरे में पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग बीते कई दिनों में कई प्रदर्शन हुए. क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग हैं. ये संयोग नहीं, ये प्रयोग है जो देश का सौहार्द बिगाड़ रहा है.
#WATCH PM Modi: Be it Seelampur, Jamia or Shaheen Bagh, protests held over the past several days regarding the Citizenship Amendment Bill. Is this just a coincidence? No. This is an experiment.There is a political design behind this which has plans to destroy harmony in country pic.twitter.com/HBkBem6Spk
— ANI (@ANI) February 3, 2020
आप और कांग्रेस कर रहे राजनीति- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप और कांग्रेस राजनीति का खेल खेल रहे हैं. संविधान और तिरंगा सामने रखकर ज्ञान बांटा जा रहा है और मुख्य मुद्दों से ध्यान बंटाया जा रहा है. यह मानसिकता यहीं रोकना जरूरी है. साजिश करने वालों की ताकत बढ़ी तो कल किसी और गली और किसी और सड़क को रोका जाएगा. दिल्ली में अराजकता को नहीं बढ़ने दिया जाएगा.
दिल्ली के लोगों को आज भी लोकपाल का इंतजार-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार, देश को लोकपाल भी मिला, देश के लोगों को तो लोकपाल मिल गया, लेकिन दिल्ली के लोग आज भी इंतजार कर रहे हैं. इतना बड़ा आंदोलन और इतनी बड़ी-बड़ी बातें की गई थी, उन सबका क्या हुआ? पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार, 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है. पहली बार, 10 करोड़ गरीब परिवारों तक टॉयलेट की सुविधा पहुंची है.
पीएम ने किया राम मंदिर का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को धारा 370 से मुक्ति कितने साल बाद मिली, 70 साल बाद. राम मंदिर पर फैसला 70 साल बाद आया. करतारपुर कॉरिडोर 70 साल बाद बना. भारत बांग्लादेश बॉर्डर मुद्दा 70 साल बाद सुलझा. देश को CAA 70 साल बाद मिला. नेशनल वॉर मेमोरियल 50 साल बाद बना. इतने काम होने से विपक्ष सदमें में है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी की पहली रैली, AAP को लिया आड़े हाथ