नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यह झटका दिग्गज कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे ने पार्टी को दिया है. जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रहे समीर द्विवेदी हालांकि इससे पहले किसी पार्टी में नहीं थे, लेकिन खुद उनके पिता जनार्दन द्विवेदी को उनके इस कदम की जानकारी नहीं है. इसलिए भाजपा की सदस्यता लेने के तुरंत बाद जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि उनके बेटे के फैसले के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. अगर वह भाजपा में गए हैं तो यह उनका खुद का निर्णय है.
पीएम मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में गए
भाजपा में शामिल होने के मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल समीर द्विवेदी ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि यह उनकी पहली राजनैतिक पार्टी है. समीर द्विवेदी ने कहा, 'मेरा जीवन अब तक गैर राजनीतिक रहा है. आज जो देश की परिस्थिति है, इसमें गैर-राजनैतिक लोगों को, पढ़े-लिखे लोगों को राजनीति में आना चाहिए.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बेटे समीर द्विवेदी ने CAA के खिलाफ शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर भी अपनी बातें रखीं.
Delhi: Samir Dwivedi, son of senior Congress leader Janardan Dwivedi joins BJP. https://t.co/70JYDw6hT2 pic.twitter.com/muWQkZZ4TU
— ANI (@ANI) February 4, 2020
उन्होंने कहा, 'चाहे वह शाहीन बाग हो या फिर मुंबई में लोगों का प्रदर्शन, यह आम जनता को बरगलाने की कोशिश है. मैं उन मुस्लिम महिलाओं से कहना चाहता हूं कि क्या किसी ने इससे पहले तीन तलाक हटाने पर चर्चा की. CAA नागरिकता देने के लिए है, न कि लेने के लिए.'
संसद में बोले अधीर रंजनः ये रावण की औलाद हैं
जनार्दन द्विवेदी को जानकारी नहीं
एक तरफ समीर द्विवेदी जहां भाजपा में शामिल हो रहे थे, वहीं उनके पिता जनार्दन द्विवेदी को इसकी जानकारी नहीं थी. बेटे के भाजपा जॉइन कर लेने के बाद जनार्दन द्विवेदी ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर उसने भाजपा जॉइन कर ली है, तो यह उसका निजी फैसला है.'
Senior Congress leader Janardan Dwivedi to ANI on his son Samir joining BJP: I have no information about this, If he is joining BJP then it is his independent decision. (file pic) https://t.co/rAWyoSJFEL pic.twitter.com/lNoyg0ZnAi
— ANI (@ANI) February 4, 2020
कांग्रेस पार्टी में जनार्दन द्विवेदी का नाम महत्वपूर्ण नेताओं में शुमार किया जाता रहा है. उन्हें सोनिया गांधी का करीबी नेता माना जाता रहा है.
आप ने जारी किया घोषणा पत्रः भाजपा के राष्ट्रवाद के सामने लाए देशभक्ति पाठ्यक्रम