नई दिल्ली. भारत आने वाले विदेशी भारत सरकार के कायल हो गए. जब उन्होंने एयरपोर्ट पर कोरोना के खिलाफ चाक-चौबंद हर किस्म की व्यवस्था रेडी नज़र आई तो उन्होंने मुक्त कंठ से भारत सरकार की प्रशंसा की. ये विदेश पर्यटक एयरपोर्ट पर भारत सरकार की तरफ से की गई व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए.
अमरीका के पर्यटक प्रशंसक हो गये
न्यूजर्सी के डैलस से भारत आये एक पर्यटक भी एयरपोर्ट पर भारत सरकार की तैयारियों को देख कर दंग रह गए. उन्होंने प्रेस को बताया कि मुझे बहुत ख़ुशी हुई यह देख कर कि विमान से उतरते ही स्वास्थ्य अधिकारी हर यात्री की जांच कर रहे हैं. इसके पहले भी हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ विदेशी पर्यटकों ने भारतीय व्यवस्था की सराहना की थी.
डेढ़ लाख हो गई संक्रमण की संख्या
चीन के वुहान शहर से फैलने वाले कोरोना वायरस ने धीरे धीरे आधी से ज्यादा दुनिया को अपने शिकंजे में ले लिया है. अब तक डेढ़ लाख लोग दुनिया भर में कोविड 19 के संक्रमण से जूझ रहे हैं जबकि लगभग छह हज़ार मरीज़ों की मौत भी हो गई है. चीन का कहना है कि वहां हालात बेहतर हो रहे हैं जबकि चीन के बाहर इटली और ईरान में हालात काफी चुनौतीपूर्ण हैं.
डब्ल्यूएचओ हालात की निगरानी कर रहा है
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को वैश्विक आपदा घोषित करते हुए हर देश से कहा कि संगठन इस आपदा की निगरानी कर रहा है जल्दी ही हम हालात बेहतर करने का उपाय ढूंढ लेंगे. इस वायरस का सबसे ज्यादा असर चीन में ही है, जहां 3200 से ज्यादा लोग संक्रमण से मारे गए हैं. उसके बाद इटली में लगभग डेढ़ हज़ार लोग और ईरान में साढ़े छह सौ लोग संक्रमण के कारण कालकलवित हुए हैं.
.ये भी पढ़ें. भारत से लड़ने का दम भरने वाली पाक आर्मी डर गई कोरोना से