कोरोनाः यूपी में विदेश से आए लोगों को खोजेंगे ग्राम प्रधान

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में विदेशों से आए लोगों की पहचान के लिए एक व्यापक अभियान चलाने का फैसला किया है और दस हजार से अधिक ग्राम प्रधानों से ऐसे लोगों को अलग-थलग रखना सुनिश्चित करने को कहा है. दरअसल बहुत सारे विदेश से आए लोग गांवों में पहले ही पहुंच गए थे 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 25, 2020, 09:35 PM IST
    • राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 38 हो गई है
    • देश में कोरोना वायरस के 605 कंफर्म केस हो गए हैं
कोरोनाः यूपी में विदेश से आए लोगों को खोजेंगे ग्राम प्रधान

लखनऊः कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए योगी सरकार और सख्त होने जा रही है. दरअसल लॉकडाउन की सख्ती के बावजूद कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही पॉजिटिव लोग गांवों के पास वाले शहरों में भी आने लगे हैं. यह स्थिति बढ़ी तो संकट और गहरा सकता है.

इसके बाद कोरोना ग्रामीण इलाकों तक पहुंच सकता है, जिसे कि रोकना मुश्किल होगा. इसी स्थिति पर समय से नियंत्रण लगाने के लिए योगी सरकार चौकन्नी हो गई है और तुरंत प्रभाव से एक नए अभियान का फैसला लिया है. 

विदेश से आए लोगों को खोजेंगे ग्राम प्रधान
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में विदेशों से आए लोगों की पहचान के लिए एक व्यापक अभियान चलाने का फैसला किया है और दस हजार से अधिक ग्राम प्रधानों से ऐसे लोगों को अलग-थलग रखना सुनिश्चित करने को कहा है.

दरअसल बहुत सारे विदेश से आए लोग गांवों में पहले ही पहुंच गए थे और लॉकडाउन की स्थिति से पहले इधर-उधर घूम रहे थे. जबकि उन्हें आइसोलेशन में रहना था. कुछ लोगों में लक्षण बाद में उभर रहे हैं और इस तरह कई कोरोना संदिग्ध लोग गांवों के आस-पास हैं. 

लॉकडाउन के दौरान एक छोटी सी गलती आपको भेज सकती है जेल, भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

उत्तर प्रदेश में तीन नये मामले सामने आए
लॉकजडाउन के बीच कोरोना संक्रमित के तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक पीलीभीत और दो गौतम बुद्धनगर (नोएडा) से हैं.  से हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 38 हो गई है. इनमें से 11 लोगों की हालत में सुधार हुआ है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा बाकी 27 लोगों की स्थिति स्थिर है. 

कोरोना: मध्यप्रदेश में महिला की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 600 के पार

देश में अब तक 605 मामले
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है. ये आंकड़ा 600 को पार कर चुका है . देश में कोरोना वायरस के 605 कंफर्म केस हो गए हैं. दिल्ली में आज 5 नए केस मिले हैं जिससे लोगों में कोरोना का खौफ और बढ़ गया है. मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित पहली मौत हुई.

इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 12 हो गई है. मध्यप्रदेश में जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल में दो, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक संक्रमित मिले हैं.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़