राष्ट्रपति भवन तक कोरोना की आहट, जानिये कैसे?

कोरोना संक्रमण पर भारत में सभी लोग मिलजुल लड़ाई लड़ रहे हैं. देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. इसका असर सभी लोगों पर पड़ रहा है. अब इस वायरस ने राष्ट्रपति भवन तक दस्तक दे दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 21, 2020, 11:25 AM IST
    • राष्ट्रपति भवन की कर्मचारी कोरोना संक्रमित
    • 125 परिवारों को किया गया क्वारंटाइन
राष्ट्रपति भवन तक कोरोना की आहट, जानिये कैसे?

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से दुनिया के 200 से भी अधिक देश प्रभावित हो रहे हैं. भारत में भी इसकी जद में बड़े बड़े लोग आ गए हैं. एक खबर के मुताबिक कोरोना संक्रमण राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गया है. राष्ट्रपति भवन में कोरोना का एक मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने 125 परिवारों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन होने की सलाह दी है. बता दें कि किसी भी इलाके में कोरोना का एक भी मरीज पाए जाने पर पूरे इलाके के लोगों एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन करना पड़ रहा है.

 

राष्ट्रपति भवन की कर्मचारी मिली कोरोना संक्रमित

राष्ट्रपति भवन परिसर में कार्यरत एक कर्मचारी महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया है. बता दें कि जो महिला कोरोना संक्रमित मिली है, पिछले दिनों उसकी सास की कोविड-19 की चपेट में आने से मौत हो गई थी.

बताया जा रहा है कि महिला अपनी कोरोना पॉजिटव सास के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुई है. महिला की हालत बिगड़ने और उसमें कोरोना के पाए जाने के बाद उसका परीक्षण किया गया और रविवार को जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद महामहिम के भवन के आसपास के 125 परिवारों को क्वारंटाइन करा दिया गया है.

चिंता की बात यह है कि महिला का पति राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले अंडर सेक्रेट्री स्तर के आईएएस अधिकारी के दफ्तर में काम करता था. इसे देखते हुए एहतियातन अधिकारी ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.

कोरोना वायरस पर एक ऐसी खबर जिसे पढ़कर आप खुश हो जायेंगे.

महिला का इलाज जारी

जैसे ही पता चला कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित है तो तुरंत पुलिस ने महिला एंव उसके परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करा दिया. महिला की बेटी के अंदर भी कोरोना लक्षण दिखाई दिए थे लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. महिला को पहले बिड़ला मंदिर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था, मगर अब उसे कोरोना अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

इससे पहले भी महामहिम के भवन पर हुआ था कोरोना का खतरा

इससे पहले जब गायक कनिका कपूर के संक्रमित होने का मामला सामने आया था तब भी राष्ट्रपति भवन तक इसकी पहुंच का पता चला था. आपको बता दें कि सांसद दुष्यंत सिंह कनिका कपूर के संपर्क में आये थे और वे राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे. इसके बाद भवन को सेनिटाइज किया गया था.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़