बंगाल तट तक पहुंचा अम्फान, हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा

एनडीआरएफ के प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा कि  ओडिशा के तटीय इलाकों के पास हवा की गति बढ़ी है और पारादीप में लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. पश्चिम बंगाल में हवा इतनी तेज नहीं है. ओडिशा ने बालासोर और भद्रक और पश्चिम बंगाल से लगभग 1.5 लाख लोगों को निकाला है. 3.3 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 20, 2020, 12:32 PM IST
    • ओडिशा के तटीय इलाकों के पास हवा की गति बढ़ी है
    • पारादीप में लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है
बंगाल तट तक पहुंचा अम्फान, हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा

कोलकाताः बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात एम्फन बंगाल तट के करीब पहुंच गया है. दोपहर के बाद यह चक्रवात जमीन से टकराएगा. IMD कोलकाता ने जानकारी दी है कि चक्रवात दीघा से 177 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में केंद्रीत है. इसके कोलकाता के करीब उत्तर उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने की आशंका है. इसके मई 21 की सुबह तक तीव्र रहने की संभावना है.

हवा की रफ्तार 100 किमी प्रतिघंटा
एनडीआरएफ के प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा कि  ओडिशा के तटीय इलाकों के पास हवा की गति बढ़ी है और पारादीप में लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. पश्चिम बंगाल में हवा इतनी तेज नहीं है. ओडिशा ने बालासोर और भद्रक और पश्चिम बंगाल से लगभग 1.5 लाख लोगों को निकाला है. 3.3 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है. 

कोलकाता एयरपोर्ट बंद किया
अम्फान साइक्लोन सुबह ही तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके की तरफ बढ़ रहा था. सुबह करीब सात बजे तूफान ओडिशा के पारादीप से महज 155 किलोमीटर दूर रह गया था, जबकि पश्चिम बंगाल के दीघा से अम्फान की दूरी 280 किलोमीटर रह गई थी. इस वजह से कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया.

वंदे भारत मिशन की उड़ानें भी बंद
पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि अम्फान तूफान के कारण 21 मई की सुबह 5 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. सारे ऑपरेशन बंद किए गए हैं. इसमें कोरोना के कारण आने वाली स्पेशल फ्लाइट्स भी शामिल हैं. इन स्पेशल फ्लाइट्स में वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से भारतीयों को लाया जा रहा है.

अम्फान पर निगाह रख रहा है केंद्र, गृहमंत्री शाह ने ममता और नवीन पटनायक से की बात

ओडिशा, पं. बंगाल में बारिश शुरू
अम्फान तूफान की तीव्रता 170 किलोमीटर प्रति घंटे से 200 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच बताई जा रही है. इस तूफान के असर से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है. अम्फान को देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. दोनों राज्य हाई अलर्ट पर हैं.

अगले 6-7 घंटे काफी मशक्कत भरे
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त  पीके जेना ने कहा कि यह चक्रवात 18-19 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. आज देर शाम तक इसके जमीन से टकराने की आशंका है. अगले 6-7 घंटे काफी  महत्वपूर्ण है. अम्फान सुपर साइक्लोन से अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान (Extremely Severe Cyclonic Storm) में तब्दील हो गया है.

1970 में आया भोला और 1999 में आए तूफान रहे बेहद खतरनाक, कई तूफानों ने मचाई तबाही

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़