चेन्नई: चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है. यह भर्तियां डिप्टी जनरल मैनेजर, ज्वाइंट जनरल मैनेजर और एडिशनल जनरल मैनेजर के पदों पर की जा रही है. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ये भर्ती दो सालों के लिए की जाएगी.
पदों का विवरण
DGM/JGM/AGM (सिविल) - 2 Posts
DGM / JGM / AGM (डिजाइन ) - 4 Posts
DGM / JGM / AGM (कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट ) - 1 Post
DGM / JGM / AGM (आर्किटेक्चर) - 3 Posts
योग्यता
कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Arch. की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट के बाद डिग्री लेने के बाद आर्किटेक्ट डिजाइन और प्लानिंग में कम से कम 13 साल का एक्सपीरियेंस होना चाहिए.
आवेदन के लिए अनिवार्य चीजें
Eligible कैंडिडेट को अपना बायो डेटा, अपने एजुकेशन, अनुभव, आयु सहित सभी सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और निर्धारित एक्पलीकेशन फॉर्म में एप्लीकेशन फीस की डीडी लगा कर जमा करना होगा. दिव्यांग कैंडिडेट के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है.
बिहार सरकार ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्तियां.
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए सामान्य व OBC वर्गो के छात्र को शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा वहीं आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये तय की गई है.
सैलेरी
इन पदों पर भर्ती होने वाले कैंडिडेट्स को 90 हजार से लेकर 1.20 लाख रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
तारीख
आवेदन के लिए आखिरी तारीख 9 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है.
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस M/s Chennai Metro Rail Limited के नाम डिमांड ड्राफ्ट जो की payable at Chennai होगा कि जरिए जमा करनी है. उम्मीदवार को एप्लीकेशन अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ Cheif General Manager (HR), Chennai Metro Rail Limited, CMRL Depot, Admin Building, Poonamallee High Road, Koyambedu, Chennai - 600107 पते पर भेजनी है. एप्लीकेशन 9 जुलाई के पहले पहुंच जाना चाहिए. कैंडिडेट email id dmhr@cmrl.in के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट को कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा.