बिहार सरकार ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्तियां

कोरोना के बीच सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार में फूड सेफ्टी ऑफिसर (Food Safety Officer) और दूसरे पदों के लिए वेकेंसी जारी की गई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 16, 2020, 04:35 PM IST
    • कुल 303 पदों पर वेकेंसी जारी की गई
    • ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 30 जून 2020
बिहार सरकार ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्तियां

पटना: बिहार सरकार ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (Food Safety Officer) और दूसरे पदों पर भर्तियां जारी की है. यह भर्तियां बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन के तहत निकाली गई है.

पद का नाम
विभाग ने फूड सेफ्टी ऑफिसर, फिजियोथैरेपिस्ट और अन्य पदों पर आवेदन मांगे हैं.

कुल खाली पदों की संख्या 
विभाग की ओर से कुल 303 पदों पर वेकेंसी जारी की गई है जिसमें फूड सेफ्टी ऑफिसर - 91, फिजियोथैरेपिस्ट - 126, ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट -86 भर्तियां जारी की गई.

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास B.E./ B.Tech, ग्रेजुएट (B.Sc), डिप्लोमा की डिग्री अनिवार्य है.

सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत भुगतान किया जाएगा.

आयु सीमा
आवेदन के लिए पुरुष कैंडिडेट के लिए न्यूनतम आयु 21 साल व अधिकतम आयु 37 साल तय की गई है वहीं महिला कैंडिडेट के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. (उम्रसीमा का कैलकुलेशन 1 अगस्त 2019 के आधार पर किया जाएगा) 

नेशनल डिफेंस एकेडमी के तहत जारी की जा रही है नई भर्तियां.

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और दूसरे राज्यों के कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 200 रुपए का भुगतान करना है. वहीं आरक्षित वर्गों और किसी भी महिला कैंडिडेट को 50 रुपए जमा करने हैं. फीस पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. 

चयनित प्रक्रिया
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 15 जून 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 30 जून 2020

जॉब लोकेशन
जॉब लोकेशन बिहार होगा.   

जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://pariksha.nic.in

ट्रेंडिंग न्यूज़