पाकिस्तान से चल रहा था खालिस्तानी मॉड्यूल, पंजाब पुलिस ने नाकाम की साजिश

पंजाब पुलिस ने गुरुवार रात एक और आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते दो खालिस्तान समर्थकों को गिरफ्तार किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 20, 2020, 07:28 AM IST
    • आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 120बी, 121, 25, 54, आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश का केस दर्ज
    • दोनों से पाकिस्तान में बैठे संदिग्ध लोगों के साथ बातचीत के अंश, फोटो और एक विशेष जगह से संबंधित जानकारी हासिल हुई है.
पाकिस्तान से चल रहा था खालिस्तानी मॉड्यूल, पंजाब पुलिस ने नाकाम की साजिश

चंडीगढ़ः कश्मीर में आतंकी, जंगलों में नक्सली के अलावा खलिस्तान समर्थक आतंकी भी मुसीबत बने हुए हैं. पुलिस इस तरह की साजिश करने वाले लोगों की भी धरपकड़ करने में लगी है. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात पंजाब पुलिस को ऐसे ही एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पंजाब पुलिस ने गुरुवार रात एक और आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते दो खालिस्तान समर्थकों को गिरफ्तार किया है. 

कई संदिग्ध लिंक किए गए हैं बरामद
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से संचालित आतंकी गतिविधियों में लिप्त ये लोग सिलसिलेवार आतंकी हमलों और टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में थे. इन दोनों आतंकियों से जर्मनी में बनी एमपी-5 सब मशीनगन, 9 एमएम पिस्टल, 4 मैग्जीन, दो मोबाइल, बातचीत के रिकॉर्ड, संदेश और कुछ फोटोग्राफ्स भी बरामद की गई हैं. इस बारे में पंजाब पुलिस महानिदेशक ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की थी. 

जंडियाला इलाके से किए गए गिरफ्तार
पंजाब पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने मीडिया को बताया कि गुरुवार देर रात अमृतसर देहात की पुलिस टीम ने एक गुप्त जानकारी के आधार पर जंडियाला इलाके में जीटी रोड पर गुरदासपुरिया ढाबा के पास छापा मारकर गुरमीत सिंह और विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है.

इन दोनों से पाकिस्तान में बैठे संदिग्ध लोगों के साथ बातचीत के अंश, फोटो और एक विशेष जगह से संबंधित जानकारी हासिल हुई है. 

कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
सामने आया है कि गुरमीत सिंह नामक एक आरोपी के मोबाइल फोन में खालिस्तान के गठन से जुड़े कई प्रकार की पोस्ट और वेब-लिंक भी पाए गए, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से प्रायोजित भारत विरोधी तत्वों के साथ नियमित रूप से संपर्क में हैं.

डीजीपी के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ और बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 120बी, 121, 25, 54, आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश का केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. 

24 घंटे में 8 आतंकियों का खात्मा, अभियान 'आतंक मुक्त कश्मीर' जारी

हापुड़ से गिरफ्तार हुआ था सप्लायर
इसके पहले 7 जून को UP ATS ने खालिस्तानी आतंकियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायर को हापुड़ से गिरफ्तार किया था. इसकी पहचान जावेद के तौर पर हुई थी. सप्लाई का आरोपी जावेद मेरठ के किठौर का रहने वाला है. यूपी एटीएस के मुताबिक, जावेद असलहा सप्लाई करने में मामले में पंजाब पुलिस का वांछित अभियुक्त है. 

चीन से तनाव: सीमा पर वायुसेना ने बढ़ाई मुस्तैदी, वायुसेना प्रमुख ने किया अहम दौरा

ट्रेंडिंग न्यूज़