नई दिल्लीः कोरोना संकट से जूझ रही दिल्ली में नया आतंक टिड्डी दल ने मचाया है. राजस्थान और हरियाणा के कई शहरों से होते हुए अब उन्होंने राजधानी की ओर रुख किया और उनके दल का एक हिस्सा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दिशा की ओर है. हालांकि औपचारिक तौर पर दिल्ली सरकार ने कहा कि टिड्डी दल बॉर्डर पर है, राजधानी में नहीं पहुंचा है.
सरकार ने जारी की है ऐडवाइजरी
टिड्डी दल के प्रवेश की आशंका के चलते दिल्ली सरकार ने इस ओर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ओर से टिड्डी दल से निपटने के लिए एडवायजरी जारी की गई है. जिला मजिस्ट्रेट से कहा गया है कि टिड्डी दल का प्रभाव और खतरा कम करने के लिए हर तरह का इंतजाम करें.
A small swarm of locusts has entered the Delhi border. South and West districts have been put on high alert. We have also issued advisory to all district authorities to contain the spread of locusts: Delhi Minister Gopal Rai pic.twitter.com/x5tYb8JJfC
— ANI (@ANI) June 27, 2020
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने की प्रेस वार्ता
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने इस संकट के मद्देनजर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि टिड्डी दलों के कई समूह दिल्ली के बॉर्डर पर जसोला घाटी में घुसे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए वन विभाग को ढोल और DJ बजाने और केमिकल छिड़काव करने का आदेश जारी कर दिया है. इसी के साथ दक्षिण, पश्चिम और दक्षिणी-पश्चिमी जिले के DM को विभागीय आयुक्तों के जरिये निर्देश दिया गया है. इन जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
कुर्नूल में फैक्ट्री से लीक हुई अमोनिया, एक कर्मी की मौत, तीन बीमार
कोरोना पर पीएम मोदी: दुनिया के कई देशों से बेहतर है भारत की स्थिति